आपका घर और दुकान कितना ही सुंदर क्यों नहीं बना हो लेकिन वास्तु दोष होने से सुख और समृद्धि नहीं होती है। इसलिए दुकान में वास्तु का जरूर ध्यान रखना चाहिए। ताकि काम में किसी तरह की रूकावट पैदा नहीं हो। साथ ही लक्ष्मी जी भी अप्रसन्न नहीं हो। दुकान जहां से आप अपना जीवन जीते हैं और अगर वहीं पर ही दोष हो तो वृद्धि रूक जाती है।
इसलिए आइए जानते हैं कुछ बातें जिससे दुकान की बरकत होती रहे-
1. अगर आपकी दुकान के सामने कोई पेड़ या खंबा लगा हो तो उसे हटवा दीजिए। हालांकि ऐसा संभव नहीं होता है। इस जगह पर अपने मुख्य द्वार पर हर दिन फूल लगाकर स्वास्तिक बनाएं।
2. दुकान में पूर्व-उत्तर ईशान कोण का अधिक महत्व होता है। इसलिए उस जगह पर विशेष साफ-सफाई का ध्यान रखें।
3. ऐसा कहा जाता है दुकान में सीढ़िया होना शुभ नहीं है। ऐसा होता है तो आप सीढ़ी के नीचे विंड चाइम लगा दीजिए।
4. दुकान में भगवान जी का मंदिर जरूर होना चाहिए। इससे दुकान की बरकत होती है। कोशिश रहे हर दिन सुबह-शाम दिया बत्ती की जाए।
5. कई बार सबकुछ अच्छा होने के बाद भी आमदानी नहीं होती है। ऐसे वक्त में अपने तिजौरी या गुल्लक में मां लक्ष्मी जी की मूर्ति जरूर रखें। मूर्ति नहीं है तो आप सोने या चांदी के सिक्के भी रख सकते हैं।