Vastu Puja: वास्तु शास्त्र के अनुसार गृह प्रवेश के पहले वस्तु पूजा कराना जरूरी होता है। अक्सर लोग नए घर में प्रवेश के लिए वास्तु पूजा करवाते हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या किराए के मकान में भी वास्तु पूजा करवाकर ही प्रवेश करना चाहिए?
1. यदि उस किराए के घर की पहले वास्तु पूजा हो गई है तो सिर्फ शुद्धिकारण और हवन करके ही उस घर में प्रवेश किया जा सकता है।
2. यदि उस किराए के घर की पहले कोई वास्तु पूजा नहीं हुई है तो किसी वास्तु या ज्योतिष शास्त्री से सलाह लेकर घर का शुद्धिकरण कराएं तभी प्रवेश करें।
3. यदि किराए के घर में पहले से ही वास्तु पूजा हो गई है तो किराए के घर में गृह प्रवेश पूजा करना अच्छा है। क्योंकि किराए के घर में भी गृह प्रवेश समारोह किसी भी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और शांतिपूर्ण और समृद्ध जीवन के लिए घर में सकारात्मकता लाने में मदद करेगा।
4. किसी शुभ तिथि, वार या मुहूर्त में ही गृह प्रवेश करें। सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को गृह प्रवेश से पहले वास्तु शांति के लिए शुभ माना गया है। इसके लिए शुक्ल पक्ष की द्वितीया, तृतीयां, पंचमी, सप्तमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी और त्रयोदशी तिथियों को शुभ माना जाता है। अश्विनी, उत्ताफाल्गुनी, पुनर्वसु, पुष्य, हस्त, उत्तराषाढ़, उत्तराभाद्रपद, रोहिणी, श्रवण, रेवती, शतभिषा, स्वाति, अनुराधा आदि नक्षत्र शुभ रहते हैं।