* वास्तु दोष का निवारण करना है तो अपनाएं ये टिप्स...
अगर आपके घर में किसी तरह का कोई वास्तु दोष, परेशानी, स्वास्थ्य समस्या या फिर घर में पर्याप्त बरकत न होने के कारण आप रोजमर्रा की समस्याओं से उबर नहीं पा रहे है तो आइए हम आपको यहां बता रहे हैं वास्तु दोष निवारण के कुछ सरल एवं खास टिप्स। जो आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे।
फेंगशुई शास्त्र का उपयोग करते हुए अगर आप घर में कछुआ या लाफिंग बुद्धा रखेंगे तो निश्चित ही आपका जीवन समृद्ध और खुशनुमा हो जाएगा। आइए जानें :
* फेंगुशई से वास्तु दोष निवारण में दूसरा नंबर कछुआ का आता है। ऐसे में आपके घर में अगर कछुआ उपस्थित है तो समझिए कि आपकी बीमारी और शत्रुओं से छुट्टी हो गई है।
* अगर आप अपना कॅरियर या व्यवसाय में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो धातु से निर्मित कछुआ लेकर उसे पानी भरे जार या बर्तन में रखकर उत्तर दिशा में रख दें।
* कछुआ लंबी उम्र का प्रतीक है। अगर आपके घर में कछुआ रखा है तो यह आपको लंबी उम्र प्रदान करेगा।
* अगर आप कछुआ को शयनकक्ष में रखने की सोच रहे हैं तो उसे बिना पानी में रखे भी रखा जा सकता है।
* आज हर कोई सुखी रहना चाहता है। ऐसे में लाफिंग बुद्धा आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकता है लेकिन तब ही जब वह आपको उपहारस्वरूप मिला हो।