उल्लू एप पर चरमसुख सीरिज की नई कहानी का नाम है Impotent जो 11 फरवरी से स्ट्रीमिंग होना शुरू हो गई है। Impotent की टैग लाइन है- जमाने भर के सामने झुक ना जाए नजर, इसी डर से पहना था झूठ का नकाब, लगा था की कश्ती को किनारा मिल ही जाएगा, किस्मत ने दिया धोखे से जवाब।
कहानी एक युवा की है, जिसकी उम्र शादी की हो चली है, लेकिन शादी करने से कतराता है। उसकी मां भी चिंतित है कि बेटे की उम्र हो चली है। दरअसल वो Impotent यानी कि नपुसंक है। यह बात वह अपने दोस्त को बताता है जो कहता है कि आजकल इलाज संभव है।
एक दिन इस युवा के ऑफिस में एक लड़की नौकरी के लिए आती है। वह बेहद खूबसूरत है, लेकिन दृष्टिहीन है। अपनी कमजोरी को छिपाते हुए यह युवा उस दृष्टिहीन लड़की से शादी कर लेता है ताकि उसका ऐब भी छिपा रहे और उस लड़की पर एहसान भी हो जाए। शादी के बाद इस युवा की पोल खुल जाती है।
इसके बाद इस दृष्टिहीन लड़की की लाइफ में एक लड़का आता है और वो कहता है कि उसे पता है कि उसका पति Impotent यानी नपुसंक है। इसके बाद क्या होता है? इसके लिए आपको देखना होगी उल्लू (Ullu) एप पर चरमसुख (Charmsukh) सीरिज की नई पेशकश Impotent