भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। भारत सरकार ने सोमवार को चीन के स्वामित्व वाली 59 मोबाइल एप को बैन कर दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर जम्मू कश्मीर और लद्दाख में एक बार फिर इंटरनेट सेवाएं बंद किए जाने का मैसेज वायरल हो रहा है। इससे संबंधित एक ट्वीट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हवाला दिया हुआ है, जिसमें कहा गया है कि दोनों केंद्र शासित राज्यों में फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड और इंटरनेट को बंद करने का आदेश दिया गया है।
क्या है सच-
गृह मंत्रालय ने वायरल मैसेज पर स्पष्टीकरण दिया है और इसे फर्जी करार दिया है। गृह मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दावा: केंद्रीय गृह मंत्री के नाम पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इंटरनेट कनेक्शन को बंद करने वाला एक ट्वीट वायरल हो रहा है। फैक्ट चेक: यह ट्वीट फर्जी है। केंद्रीय गृह मंत्री के ट्विटर हैंडल से ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया गया है।’