जम्मू-कश्मीर में रमजान के मौके पर लागू किए गए संघर्षविराम के खत्म होते ही सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया है। लेकिन पत्थरबाजों का आंतक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच सेना के जवानों द्वारा खुद को बचाने के लिए पत्थरबाजों को मानव ढाल बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो पुलवामा जिले का है, जहां सेना ने कुछ दिन पहले संबूरा गांव में एक सर्च ऑपरेशन चलाया था। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सेना के जवानों ने कुछ पत्थरबाजों को अपनी गाड़ी के सामने बैठाया हुआ है, जिसकी वजह से सामने खड़े हुए पत्थरबाज उनपर हमला नहीं कर पा रहे हैं।
इस वीडियो के समाने आने के बाद स्थानीय पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और इसकी रिपोर्ट के बाद ही विडियो के संबंध में आधिकारिक बयान दिया जा सकेगा।
आपको बता दें कि पिछले साल भी कश्मीर के बडगाम जिले में सेना के एक मेजर द्वारा पत्थरबाज को मानव ढाल बनाने का एक मामला सामने आया था। उस दौरान मेजर लीतुल गोगोई की इस कार्रवाई के बाद कई लोगों ने इसकी कड़ी आलोचना की थी, लेकिन आर्मी ने उनका समर्थन किया और मेडल से नवाजा था।