Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या कांग्रेस के कार्यालय में औरंगजेब की तस्वीर लगी हुई है.. जानिए सच..

हमें फॉलो करें क्या कांग्रेस के कार्यालय में औरंगजेब की तस्वीर लगी हुई है.. जानिए सच..
, बुधवार, 18 जुलाई 2018 (15:30 IST)
‘इन देशभक्तों ने यह कौन से देश भक्त की तस्वीर लगा रखी है’ – इस कटाक्ष के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं की एक तस्वीर फेसबुक पर खूब शेयर की जा रही है। इस वायरल तस्वीर में राहुल गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत सात कांग्रेस नेता हैं। राहुल गांधी के ठीक पीछे औरंगजेब की एक फोटो फ्रेम नजर आ रही है, जिसे हरे रंग से मार्क किया गया है।

‘हिंदुत्व को बचाना है भगवा लाना है Mission 2024 Successfull’ नामक फेसबुक पेज ने इस तस्वीर को 27 जून को पोस्ट किया था, जिसके बाद इसे 12,700 से अधिक बार शेयर किया गया। इसके बाद कई अन्य यूजर्स ने भी इस तस्वीर को अपने टाइमलाइन पर शेयर किया है।



आइए जानते हैं, क्या है सच..

जब हमने इस वायरल तस्वीर को लेकर गूगल इमेज सर्च किया तो हमें राहुल गांधी के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने वाली कई न्यूज मिलीं। इन सबके बीच इंडियन एक्सप्रेस का एक आर्टिकल भी मिला, जिसमें ऐसी ही कोई तस्वीर लगी हुई थी। लेकिन, इस आलेख की तस्वीर में राहुल गांधी के पीछे की फोटो फ्रेम में औरंगजेब नहीं बल्कि महात्मा गांधी जी की फोटो थी।

webdunia
कांग्रेस पार्टी ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इस तस्वीर को शेयर किया था।



बता दें कि राहु्ल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस को उनका औरंगज़ेब राज मुबारक हो। लगता है कि कुछ भाजपा समर्थकों ने इसी बात से प्रेरणा लेकर राहुल गांधी के इस तस्वीर में छेड़छाड़ कर औरंगजेब की तस्वीर लगा दी।

हमारी पड़ताल में कांग्रेस के कार्यालय में औरंगेजब की फोटो फ्रेम वाली यह तस्वीर फेक साबित हुई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वसुंधरा की खैर नहीं, मोदी से बैर नहीं...