हॉलीवुड में शॉर्क कई फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं। पानी के अंदर तेजी से लहराती इस ताकत ने कई फिल्मों में जबरदस्त डर को अंजाम दिया है। जिनसे भिड़ना सिर्फ जिगर वालों का ही काम होता है। जिसका जिम्मा हीरो ही ले सकते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा है धूम।
1996 में धर्मेंद्र की मुख्य भूमिका वाली एक फिल्म आई थी। जिसमें विनोद मेहरा, हेमा मालिनी, अमजद खान, रवि किसन और नफीसा अली की मुख्य भूमिकाएं थीं। इसमें एक किलर शॉर्क लोगों की हत्या करती थी। फिल्म बहुत कुछ हॉलीवुड फिल्म जॉज़ से प्रेरित थी।
फिल्म का नाम आतंक था, जिसकी कहानी एक छोटे मछुआरों के गांव पर आधारित थी। देखिए वीडियो कैसे फिल्म के अंत में अतिशक्तिशाली धर्मेंद्र इस हत्यारी शॉर्क का अंत करते हैं।