एक विदेश में रह रही भारतीय लड़की ने सायबर ब्लैकमेलर का सामना इस तरह से किया कि सारी दुनिया में उसे सपोर्ट और वाहवाही मिल रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोग लगातार इस लड़की का सपोर्ट कर रहे हैं। एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जानिए कैसे लड़की भिड़ गई ब्लैकमेलर से।
अमेरिका में रह रही एक भारतीय लड़की का क्लाउड बैकअप हैक कर लिया गया था। इसके बाद उसे ब्लैकमेल किए जाने की कोशिशें हुईं, परंतु इन कोशिशों से न डरते हुए और ब्लैकमेलर्स की डिमांड न मानते हुए, तरुणा अस्वानी ने अनोखे तरीके से ब्लैकमेल की कोशिशों से निपटने की ठानी।
असवानी के क्लाउड बैकअप को हैक कर लिया गया था। इनमें ऐसा डेटा शामिल था जो असवानी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शेयर किया था। और ब्लैकमेलर की डिमांड थी कि असवानी उसे 'एक्साइट' करे। असवानी ने एक जासूस की सेवाएं ली हैं और अपनी फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट डाल दी है। इस पोस्ट के मुताबिक उन्होंने इस ब्लैकमेलर को पकड़वाने के लिए मदद की अपील की है। असवानी की यह पोस्ट 3,000 से अधिक बार शेयर की जा चुकी है और इसे 17,000 से अधिक बार लाइक किया जा चुका है।
photo courtesy : social media