कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत सरकार की कोशिशें जारी हैं। हाल ही में केंद्र ने आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप आपकी लोकेशन के आधार पर कोरोना से खतरे के बारे में सतर्क करेगा। अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि आरोग्य सेतु के जरिए लोगों पर निगरानी रखी जाएगी। इस ऐप को लेकर कई विशेषज्ञों ने भी निजता संबंधी चिंता जाहिर की है।
क्या है वायरल-
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स लिख रहे हैं कि आरोग्य सेतु के जरिए सरकार इससे व्यक्तिगत डाटा जुटाएगी और इस डाटा का सरकार कैसे भी इस्तेमाल कर सकती है।
क्या है सच-
सरकार ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए इस दावे को पूर्ण रूप से खारिज किया है। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो के फैक्ट चेक ने ट्वीट कर लिखा है कि वायरल दावा आधारहीन है। यह ऐप किसी भी संवेदनशील व्यक्तिगत डाटा के साथ यूजर के स्थान और डाटा को लिंक नहीं करता है। इसके अलावा, यह यूजर को हैंकिंग के लिए असुरक्षित नहीं बनाता है।
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि सरकार द्वारा आरोग्य सेतु ऐप के जरिए लोगों पर निगरानी रखने का दावा गलत है।