Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या पंजाब में कोरोना वायरस के मरीजों को जबरदस्ती उठाकर अस्पताल ले जा रही पुलिस...जानिए वायरल वीडियो का सच...

हमें फॉलो करें क्या पंजाब में कोरोना वायरस के मरीजों को जबरदस्ती उठाकर अस्पताल ले जा रही पुलिस...जानिए वायरल वीडियो का सच...
, शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (14:31 IST)
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पंजाब पुलिस के अफसर और डॉक्टरों की टीम सामने से आ रहे एक लड़के को जबरदस्ती उठाकर एम्बुलेंस में डालकर ले जाते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने विदेश से लौट रहे व्यक्ति को बहाने से घर से बाहर बुलाया और फिर उसे पकड़कर अस्पताल ले जाया गया।

क्या है वायरल-

वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स लिख रहे हैं- “जब punjab govt. को पता चला कि एक व्यक्ति विदेश से लौटा है और उसमें कोरोना वायरस के लक्षण दिख रहे है, तो उसको बहाने से घर के बाहर बुला कर हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल कैसे ले जाया गया, देखे।”


ये वीडियो फेसबुक पर भी काफी शेयर किया जा रहा है।

webdunia
क्या है सच-

वीडियो पर कुछ यूजर्स ने कमेंट किया है कि ये मॉक-ड्रिल का वीडियो है। वीडियो में जो एम्बुलेंस दिख रही है, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर ‘PB31 H 9195’ है, जो पंजाब के मानसा जिले का है, तो हमने ‘मानसा, मॉक ड्रिल’ कीवर्ड्स की मदद से फेसबुक पर सर्च किया, तो हमें कुछ पोस्ट मिले जो इस वीडियो को मॉक ड्रिल बता रहे थे।



पड़ताल जारी रखने पर हमें ‘District Public Relations Office Mansa’ फेसबुक पेज का एक पोस्ट मिला, जिसमें वायरल हो रहे वीडियो को मॉक-ड्रिल बताया है। साथ ही बताया कि मानसा जिले में कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव मामला दर्ज नहीं हुआ है।

webdunia
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। कोरोना वायरस से संबंधित मॉक-ड्रिल को असली घटना बताकर शेयर किया जा रहा है।

webdunia


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona पर बोली सरकार, विपक्ष न दबाए ‘पैनिक बटन'