कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान जारी है। देश में 3 कोरोना वैक्सीन - कोविशील्ड, कोवैक्सिन और रूस के स्पुतनिक वी लगाई जा रही हैं। इन तीनों ही वैक्सीन के दो डोज लगाए जा रहे हैं। वहीं, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि अब कोविशील्ड वैक्सीन का एक ही डोज लगाया जाएगा। हालांकि, सरकार ने साफ किया कि ऐसी खबरें निराधार हैं।
नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि कोविशील्ड के निर्धारित डोज में कोई बदलाव नहीं है। इसका दो डोज ही होगा। कोविशील्ड के पहले डोज के बाद इसका दूसरा डोज 12 सप्ताह के बाद दिया जाना है।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन के डोज को लेकर यही बात कोवैक्सीन पर भी लागू होती है। इस वैक्सीन की भी दो डोज लेनी जरूरी है। इसकी दूसरी डोज 4-6 सप्ताह में लेनी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर SOP में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इसके अलावा दो अलग वैक्सीन को लेकर भी डॉ पॉल ने साफ किया कि प्रोटोकॉल के हिसाब से अभी एक व्यक्ति को पहला और दूसरा डोज एक ही वैक्सीन का लेना है।