Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पांच साल के पाकिस्तानी बच्चे ने कॉपी किया बुमराह का बॉलिंग एक्शन, देखें VIDEO

Advertiesment
हमें फॉलो करें पांच साल के पाकिस्तानी बच्चे ने कॉपी किया बुमराह का बॉलिंग एक्शन, देखें VIDEO
, मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (12:13 IST)
क्रिकेट की दीवानगी बड़ों ही नहीं बच्चों में भी खूब देखने को मिलती है। आपको याद है जब एशिया कप में पहले ही मैच में महेंद्र सिंह धोनी जीरो पर आउट हो गए तो कैसे उनके नन्हें फैन ने अपना आपा खो दिया था। हाल ही में धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट को कॉपी करता हुआ दो साल के बच्चे का वायरल वीडियो भी इसी बात का सबूत है कि क्रिकेट के दीवानों में उम्र की कोई सीमा नहीं है। ऐसे ही एक और फैन का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बच्चा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन की कॉपी करता नजर आ रहा है। यह बच्चा न सिर्फ गेंद उनकी तरह फेंक रहा है, बल्कि उसका रनअप भी बिल्कुल बुमराह जैसा है।

उमैर अफरीदी नाम के शख्स ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए अफरीदी ने लिखा- जसप्रीत बुमराह, पाकिस्तान में 5 साल का यह बच्चा आपका बहुत बड़ा फैन है। जब से उसने आपको एशिया कप में गेंदबाज़ी करते हुए देखा है, वह आपकी ही तरह गेंदबाज़ी करना चाहता है।



इस वीडियो को देखने के बाद जसप्रीत बुमराह ने भी जवाब देते हुए लिखा- मुझे याद है कि बचपन में मैं भी अपने हीरो का एक्शन कॉपी करने की कोशिश करता था। मुझे आज खुशी हो रही है कि कोई मेरा भी एक्शन कॉपी करने की कोशिश कर रहा है।



धोनी के नन्हें फैन्स का वीडियो भी देखें-



 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

That helicopter shot V.c-@kare_abhishek

A post shared by M.S Dhoni⏺️ (@ms.mahi7781) on


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में जीत के लिए भाजपा ने अपनाया 'मोदी फार्मूला'