Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Fact Check: क्या किसान आंदोलन में पगड़ी पहनकर शामिल हुआ था ये मुस्लिम युवक? जानिए वायरल PHOTO का पूरा सच

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sikh Man offering Namaz
, गुरुवार, 14 जनवरी 2021 (21:35 IST)
सोशल मीडिया पर नमाज पढ़ते सिख युवक की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि वह सिख के वेश में मुस्लिम है और किसान आंदोलन में भाग लेने के बाद अपनी पगड़ी उतारना भूल गया।

क्या है वायरल-

फोटो शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं- “आंदोलन से आने के बाद अब्दुल, सरदार वाला कास्टयूम उतारना भूल गया था। अब्दुल दुनिया का एक मात्र ऐसा पंचर-पुत्र है, जो पगड़ी पहन कर नमाज पढ़ता है।”





क्या है सच-

हमने वायरल हो रही फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें ‘सिख अवेयरनेस’ नाम की एक वेबसाइट पर वायरल फोटो के साथ एक फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट मिला। 31 जनवरी, 2016 को किए गए इस फेसबुक पोस्ट में फोटो शेयर करते हुए लिखा गया था- “इस सिख व्यक्ति ने जुम्मे के दिन मस्जिद में प्रवेश किया, वुज़ू किया, और आश्चर्यजनक रूप से “अल्लाहु अकबर” कहा और सभी के सामने प्रार्थना की।”



आगे की पड़ताल में हमने पाया कि इस फोटो को जनवरी 2016 में कई अन्य फेसबुक पेजों द्वारा भी शेयर किया गया था। हालांकि, वेबदुनिया स्वतंत्र रूप से इस घटना को सत्यापित नहीं कर सका।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा झूठा है। वायरल फोटो 5 साल पुरानी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kisan Andolan : कृषि मंत्री ने कहा, तय कार्यक्रम के मुताबिक होगी सरकार-किसान संगठनों की वार्ता