पंजाब के कल्चर में ही कुछ ऐसी बात है कि वहां ऐसी बातें हो जाती हैं जो अन्य जगहों पर होना नामुमकिन हैं। पंजाब की एक महिला ने कर दिखाया है ऐसा कारनामा कि सोशल मीडिया पर हो रही है उनकी जमकर तारीफ। जानिए आखिर क्या और कैसे किया इस महिला ने और बचाया खुद को खूंखार लुटेरों से।
49-साल की करमजीत संघा एक न्यूज और बूज (खबर और शराब) स्टोर यूके के हल में चलाती हैं। वह स्टोर में थीं जब लूटेरों के एक गैंग ने उन्हें सात इंच लंबा चाकू दिखाकर कैश देने के लिए कहा। परंतु करमजीत संघा ने न केवल लुटेरों को पैसे नहीं दिए बल्कि उन्हें डरा कर भगा भी दिया।
लुटेरा स्टूअर्ट ग्लीसन ने संघी से पैसों की डिमांड तब की जब वे चाय पीने के मूड में थीं। संघा ने उसे इंतजार करने को कहा क्योंकि उन्हें चाय पहले खत्म करनी थी। इसी बीच लुटेरों ने फिर से पैसे मांगे। संघा ने दुकान पर रखा चाकू उठाया और लुटेरे को डराया। इससे डरा हुआ लुटेरा वहां से तेजी से भाग गया। संघी की दिलेरी की यह खबर यूके में कई वेबसाइट पर आ चुकी है।
photo courtesy : social media