Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

#Webviral बॉलीवुड के ये 10 डायलॉग, रियल लाइफ में फिट बैठते हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें #Webviral बॉलीवुड के ये 10 डायलॉग, रियल लाइफ में फिट बैठते हैं
बॉलीवुड की फिल्मों में डायलॉग्स की भरमार होती है, कुछ डायलॉग्स तो इतने दमदार होते हैं कि सालों तक लोगों की  जुबान पर बने रहते हैं। लेकिन ये फिल्मी डायलॉग क्या कभी रियल लाइफ में भी काम आते हैं...जी हां, कभी-कभी बहुत ज्यादा। जानिए बॉलीवुड के ये 13 डायलॉग्स, जो रियल लाइफ में हिट हैं...

1 कभी किसी को इतना भी मत डराओ, कि डर ही खत्म हो जाए...
मैरीकॉम फिल्म का ये डायलॉग असल जिंदगी में भी उतना ही फिट बैठता है, जितना कि फिल्म में। स्टूडेंट लाइफ और अनुशासित नौ‍करी में तो यह एकदम हिट डायलॉग है। हां लेकिन इसका इस्तेमाल जरा संभल कर ही करें तो बेहतर होगा।

2 सक्सेस के पीछे मत भागो...काबिल बनो, काबिल...कामयाबी तो साला झक मारकर पीछे आएगी....
webdunia
 
थ्री इडियट फिल्म का ये डायलॉग किसे या नहीं होगा। सीरियल लाइफ से जरा अलग हटकर देखें, तो अपने दोस्त को यह डायलॉग तक सुनाइए, जब वह कॉलेज या ऑफिस की किसी लड़को को प्रपोज करने के लिए तैयारी कर रहा हो...

3 कभी-कभी गलत ट्रेन भी सही स्टेशन पर पहुंचा देती है... 
लंचबॉक्स...पुरस्कार प्राप्त इस खूबसूरत फिल्म का यह डायलॉग आप असल जिंदगी से लेकर मस्ती भरी लाइफ में कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं...
webdunia

4 रिस्क तो स्पाइडर मैन को भी लेना पड़ता है, मैं तो फिर भी एक सेल्समैन हूं...
लाइफ में जब भी कोई रिस्क लेंगे तो यह डायलॉग आपके काम का होगा...खास तौर से तब, जब आप घर पर झूठ बोलकर दोस्तों के साथ कहीं एंजॉए कर रहे हों...

5 लाइफ में कितना भी ट्राय करो, कुछ ना कुछ तो छूटेगा ही...तो जहां हैं वहीं का मजा लेते हैं ना... 
दीपिका और रणबीर...ये जवानी है दीवानी का यह डायलॉग भी आापके काम का है...फिर चाहे आप सीरियल लाइफ की बात करें, अपने फेवरेट प्लेस पर घूमने की या फिर जब आप शॉपिंग पर कुछ भी छूट न जाए, वाली फीलिंग के साथ भाग-भाग कर शॉपिंग करते हैं...
webdunia

 
6 रास्ते की परवाह करूंगा तो मंजिल बुरा मान जाएगी... 
वेल...वन्स अपॉन अ टाइम...जब भी आप कहीं जाने के लिए शॉर्ट कट ले रहे हों और आसपास के लोग आपको देखकर गुस्से से भरा, बुरा सा चेहरा बनाकर देख् रहे हों...तब यह डायलॉग बिल्कुल फिट बैठता है... 

7 आई डोन्ट बि‍लीव इन डेस्ट‍िनी...आई बिलीव इन मी...
लक बाय चांस मूवी का यह डायलॉग, जब आप किसी काम के लिए खुद को हौंसला बढ़ा रहे हों, और दोस्त या आपका भाई या बहन आपके मजे ले रहे हों, तब बिना कुछ सोचे ये डायलॉग चिपका दें... 
webdunia
 
8 दूर जाना है तो पाप से दूर जाओ...पापी से क्यों दूर जाते हो...
भेजा फ्राय मूवी तो आपको याद होगी...जब कोई आपकी किसी हरकत से परेशान या नाराज होकर बाहर जाने लगे...फिर वो आपकी पत्नी भी तो हो सकती है...बस मौका देखकर डायलॉग चिपका दीजिए...क्या पता महौल थोड़ा ठंडा पड़ जाए...

9  द मोर यू स्वेट इन पीस, द लेस यू ब्लीड इन वॉर....यानि शांति में आप जितना पसीना बहाएंगे, युद्ध में उतना ही कम खून बहाना पड़ेगा... 
बॉर्डर मूवी का यह डायलॉग आपके सबसे ज्यादा काम तब आएगा, जब कोई आपके पसीने की बदबू को लेकर आपको नीचा दिखाना चाहे...खैर और कौन हो सकता है आपके भाई-बहन या दोस्तों के सिवा...तो ये रहा उनके लिए बढ़िया सा डायलॉग...सोचिए मत, बस चिपका दीजिए...
webdunia
 
10  इंसान को डिब्बे में सिर्फ तब होना चाहिए, जब वो मर चुका हो... 
ओहहह, तो यह डायलॉग आपके काम तक आएगा, जब दोस्तों के मस्ती करते वक्त जब कोई रूम में बंद हो जाए और दरवाजा न खोल रहा हो...ऐसा अक्सर लोग गुस्से में, मस्ती में या फिर होली पर करते हैं...

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओलंपिक मुक्केबाजी में 'फिक्सिंग' की आशंका