Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Fact Check: बॉलीवुड गीतकार संतोष आनंद भीख मांगकर कर रहे गुजारा? जानिए पूरा सच

हमें फॉलो करें Fact Check: बॉलीवुड गीतकार संतोष आनंद भीख मांगकर कर रहे गुजारा? जानिए पूरा सच
, बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (12:21 IST)
(Photo:Screenshot of viral video)
बॉलीवुड के मशहूर गीतकार संतोष आनंद हाल ही में एक सिंगिंग रियलिटी शो में नजर आए। अब सोशल मीडिया पर उनको लेकर एक दावा खूब वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है संतोष आनंद आजकल भीख मांगकर गुजारा कर रहे हैं और नेहा कक्कड़ ने उन्हें 5 लाख रुपए दिए हैं। इस दावे के साथ एक 11 मिनट का वीडियो क्लिप भी शेयर किया जा रहा है।

क्या है वायरल-

वीडियो शेयर करते हुए यूजर्स लिख रहे हैं- “बॉलीवुड का फेमस राइटर आज भीख मांगकर कर रहा गुजारा नेहा कक्कड ने दिए 5 लाख रूपये।”




क्या है सच-

वायरल वीडियो में संतोष आनंद अपने जीवन के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, संतोष आनंद ने ऐसी कोई बात नहीं बोली है, जिसका दावा वायरल पोस्ट में किया जा रहा है।

वहीं, जब सिंगर नेहा कक्कड़ ने संतोष आनंद को 5 लाख रुपए देने की बात कही, तो उन्होंने यह कहकर लेने से इनकार कर दिया था कि मैंने आज तक किसी से कुछ नहीं मांगा, मैं बहुत स्वाभिमानी इंसान हूं।

हालांकि, संतोष आनंद के इनकार करने पर नेहा ने रोते हुए कहा कि ये समझकर स्वीकार कर लीजिए कि ये आपकी पोती की तरफ से है। जिसके बाद संतोष आनंद ने 5 लाख रुपए स्वीकार किए।

पड़ताल के दौरान हमें संतोष आनंद का एक इंटरव्यू मिला, जिसमें उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर मेरे बारे में गलत जानकारी दी जा रही है। मैं कल भी मेहनत से कमाई करता था, आज भी करता हूं। मैं पहले भी कवि सम्मेलन में परफॉर्म करता था, आज भी करता हूं।



वेबदुनिया की पड़ताल में सोशल मीडिया पर संतोष आनंद के बारे में किया जा रहा दावा गलत निकला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना को लेकर अलर्ट पर दिल्ली, 5 राज्यों से आने वालों को दिखानी होगी ‘निगेटिव’ जांच रिपोर्ट