Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Fact Check: क्या बिस्तर पर जंजीर से बंधे बुजुर्ग की यह तस्वीर फादर स्टेन स्वामी की है? जानिए पूरा सच

हमें फॉलो करें webdunia
मंगलवार, 6 जुलाई 2021 (12:48 IST)
आदिवासी कार्यकर्ता और भीमा कोरेगांव मामले के आरोपी फादर स्टेन स्वामी की सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में मौत हो गई। उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें एक बुजुर्ग ऑक्सीजन मास्क पहने अस्पताल के बिस्तर पर बैठे दिखाई दे रहा है, जिसका एक पैर बिस्तर की रेलिंग से जंजीर से बंधा हुआ है। इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह फादर स्टेन स्वामी हैं।

देखें कुछ पोस्ट-

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- “84 साल का यह बुजुर्ग मोदी सरकार के लिए आतंकवादी था। जंजीर में कैद थे बीमार फादर स्टेन स्वामी क्योंकि वह आदिवासियों के लिए लड़ते थे।”



ऐसे ही कई अन्य ट्विटर और फेसबुक यूजर्स ने भी इस तस्वीर को फादर स्टेन स्वामी का ही बताते हुए शेयर किया है।





 
सच क्या है-

पड़ताल शुरू करते हुए हमने गूगल पर इस दावे से संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें वायरल हो रही तस्वीर लगी थी। 13 मई 2021 की हिंदीवनइंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह तस्वीर यूपी के एटा में 90 साल के कैदी की तस्वीर है। सांस लेने में परेशान के बाद उसे स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। कैदी के भागने के अंदेशे के चलते जेल प्रशासन ने उसे अस्‍पताल के बेड पर ही बांध द‍िया।

इस तस्वीर के वायरल होने के बाद डीजी जेल ने घटना पर संज्ञान लेते हुए संबंधित जेल वार्डन को निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही पर्यवेक्षणीय अधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया कि वायरल तस्वीर फादर स्टेन स्वामी की नहीं है। ये तस्वीर एटा के एक कैदी की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रभु श्री राम के वन गमन पथ को सहेजेगी योगी सरकार