सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि वैक्सीन नहीं लगवाने वाले के घर की बिजली काट दी जाएगी और उसका राशन कार्ड जब्त कर लिया जाएगा। दरअसल, बीते दिनों मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक परिवार ने प्रशासन पर आरोप लगाया था कि वैक्सीनेशन नहीं लगवाने के कारण उनके घर की बिजली व नल कनेक्शन काट दिया गया और राशन कार्ड जब्त कर लिया गया।
हालांकि, भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने वायरल दावे का खंडन किया है। साथ ही बताया कि भारत सरकार ने ऐसा कोई निर्यण नहीं लिया है।
PIB की फैक्ट चेक टीम ने अपने ट्वीट में लिखा है, “एक तस्वीर में फ़र्ज़ी दावा किया जा रहा है कि जो लोग कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, उनके घरों की बिजली काट दी जाएगी और राशन कार्ड ज़ब्त कर लिया जाएगा। #PIBFactCheck कोविड टीकाकरण करवाना अनिवार्य नहीं हैं लेकिन कोरोना से बचाव के लिए यह अत्यंत आवश्यक है। टीकाकरण अवश्य करवाएं।”