Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में लगातार दूसरे दिन 30,000 से ज्यादा मामले, 24 घंटे में 318 की मौत

हमें फॉलो करें भारत में लगातार दूसरे दिन 30,000 से ज्यादा मामले, 24 घंटे में 318 की मौत
, शुक्रवार, 24 सितम्बर 2021 (10:34 IST)
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 31,382 नए मामले सामने आए, 32,542 रिकवर हुए जबकि कोरोना संक्रमण से 318 लोगों की मौत हो गई।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,35,94,803 हो गई। वहीं, महामारी से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 4,46,368 हो गई। 3,28,48,273 लोग कोरोना का मात दे चुके हैं जबकि 3,00,162 एक्टिव मरीज हैं।
 
webdunia
अब तक 84,15,18,026 लोगों को कोरोना की खुराक लग चुकी है। यानी देश की कुल आबादी के 66% लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है। 23 प्रतिशत लोगों ने कोरोना की दोनों खुराक लगवा ली हैं। गुरुवार को देश में 72,20,642 लोगों को कोरोना की खुराक दी गई।
 
साझा किए गए आंकड़े के अनुसार, रोजाना लगाई जाने वाली टीके की खुराकों की औसत संख्या बढ़ी है। यह संख्या मई में 19.69 लाख, जून में 39.89 लाख, जुलाई में 43.41 लाख थी, जो बढ़कर अगस्त में 59.19 लाख प्रतिदिन हो गई है। सितंबर में अभी तक रोजाना औसत रूप से 81.60 लाख टीके लगाए जा रहे हैं।

webdunia
कोरोना की पहली 2 लहरों में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या घटकर गुरुवार को 39,000 के करीब पहुंच गई। राज्य में कोरोना रिकवरी दर फिलहाल 97.22 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : राष्‍ट्रपति बिडेन से आज पीएम मोदी की मुलाकात, क्वाड में चीन पर लगाम कसेंगे 4 बड़े देश