इंदौर। जिले में कोरोनावायरस फिर पैर पसार रहा है। महू में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 30 मामले मिलने से हड़कंप मच गया जबकि इंदौर में कोरोनावायरस के 2 पॉजिटिव मामले सामने आए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा गुरुवार देर रात जारी बुलेटिन के मुताबिक, मिलिट्री हॉस्पिटल में एक दिन में 30 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना दी गई है।
सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि गुरुवार को जिले में 8552 सैंपल टेस्ट किए गए। इनमें से 8512 नेगेटिव व 32 पॉजिटिव पाए गए। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 53 हो गई।
मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताओं को बढ़ा दिया है, क्योंकि अब यह महू सैन्य क्षेत्र का मामला है। महू सैन्य क्षेत्र के संक्रमितों का इलाज मिलिट्री हॉस्पिटल में होगा।
महू सैन्य क्षेत्र में जो भी पॉजिटिव हैं, माना जा रहा है कि उनकी ट्रेवल हिस्ट्री हो सकती है। ऐसे में पूरी तरह सावधानी बरती जा रही है।