Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल Translucent Butterfly की तस्वीर का सच जानें...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Translucent Butterfly
, गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (13:47 IST)
सोशल मीडिया पर इन ‍दिनों एक बेहद अनोखी तितली की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में तितली के पंख पानी के बुलबुले के समान ट्रांस्लुसेंट नजर आ रहे हैं। फेसबुक पर यूजर्स इस तस्वीर को ‘ट्रांस्लुसेंट बटरफ्लाई’ के नाम से शेयर कर रहे हैं।

क्या है वायरल-

एक ट्विटर यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया है कि ये दुर्लभ तितली दक्षिण अमेरिका में पाई गई है।



क्या है सच-

वायरल तस्वीर एक फोटोशॉप्ड फोटो है। इस तस्वीर को टाइसी (Tyeise) नामक एक डिजाइनर ने ऑनलाइन क्रिएटिव मार्केटप्लेस ‘डिजाइन क्राउड’ के एक प्रतियोगिता के लिए साल 2011 में बनाई थी। इस फोटोशॉप्ड फोटो को ‘बबल रैप 4’ प्रोजेक्ट के लिए डिजाइन किया गया था। इसे 5 में से 4 स्टार मिले थे।

webdunia
हालांकि, ट्रांस्पेरेंट पंख वाली तितली (Glasswing Butterfly) की एक दुर्लभ प्रजाति ‘ग्रेटो ओटो’ (Greto Oto) वास्तव में मौजूद है। तितली की यह प्रजाति सेंट्रेल और दक्षिण अमेरिका में पाई जाती है।

डिजाइनर टाइसी ने फोटोग्राफर इरविन बॉलविद द्वारा साल 2008 में ली गई एक ग्रेटा ओटो तितली की तस्वीर का ही इस्तेमाल किया है।
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिर क्‍या होती है ‘हर्ड इम्यूनिटी’ क्‍यों है जरूरी?