Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Fact Check: केरल विमान हादसे में मारे गए कैप्टन दीपक साठे के नाम पर वीडियो वायरल, जानिए सच...

हमें फॉलो करें Fact Check: केरल विमान हादसे में मारे गए कैप्टन दीपक साठे के नाम पर वीडियो वायरल, जानिए सच...
, सोमवार, 10 अगस्त 2020 (15:35 IST)
केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे पर 7 अगस्त को दुबई से आया एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान लैंडिंग के वक्त दुर्घटनागस्त हो गया। हादसे में विमान के पायलट कैप्टन दीपक साठे समेत 18 लोगों की मौत हो गई। अब, सोशल मीडिया पर दीपक साठे के नाम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यूनिफॉर्म में एक अधिकारी बॉलीवुड गाना ‘घर से निकलते ही’ गाते नजर आ रहा है।

क्या है वायरल-

वीडियो शेयर कर यूजर्स बहादुर पायलट कैप्टन दीपक साठे को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ये वीडियो फेसबुक के साथ ट्विटर पर भी वायरल है।





क्या है सच-

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। वीडियो में गाना गाते दिख रहे अधिकारी इंडियन नेवी के पूर्व वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा हैं, जिन्होंने 2018 में नेवी के गोल्डेन जुबली समारोह में परफॉर्मेंस दी थी। देखें वीडियो-
 
कैप्टन साठे भारतीय वायु सेना में पूर्व विंग कमांडर रह चुके थे और कमर्शियल सेवा में आने से पहले वायु सेना की विमान परीक्षण विंग में काम कर चुके थे। कैप्टन साठे को एयर फोर्स एकेडेमी के प्रतिष्ठित ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बांग्लादेश के पूर्व स्पिनर मुशर्रफ हुसैन कोरोनावायरस पॉजिटिव