सोशल मीडिया एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है कि केंद्र सरकार प्रत्येक नागरिक को 2,000 रुपए का लॉकडाउन रिलीफ फंड दे रहा है। मैसेज के साथ एक लिंक भी है। यूजर्स को लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरने को कहा जाता है। लेकिन यह सच नहीं है। यह एक फेक मैसेज है। सरकार की ओर से ऐसी कोई धनराशि नागरिकों को नहीं भेजी जा रही है।
भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने वायरल मैसेज का खंडन किया है। PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट करते हुए कहा कि वायरल मैसेज में दी गई लिंक फर्जी है। साथ ही, PIB ने लोगों को आगाह करते हुए इस तरह के फ्रॉड मैसेजेस और वेबसाइट्स से बचने की सलाह दी है।
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों को 2,000 रुपए का लॉकडाउन रिलीफ फंड दिए जाने का दावा झूठा है।