Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या चंद्रयान-2 ने स्पेस से भेजी पृथ्वी की ये तस्वीरें...

हमें फॉलो करें क्या चंद्रयान-2 ने स्पेस से भेजी पृथ्वी की ये तस्वीरें...
, सोमवार, 29 जुलाई 2019 (14:54 IST)
सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनके साथ दावा किया जा रहा है कि ये चंद्रमा पर भेजे गए भारत के मिशन चंद्रयान-2 द्वारा पहली बार खींची गई तस्वीरें हैं। आउटर स्पेस से खींची गईं कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा जा रहा है- ‘चंद्रयान 2 ने जारी की पहली फोटोज धरती की, आंखों की नक्काशी की तरह दिखती हुई धरती, कितनी अदभुत फोटो’।

वायरल तस्वीरें देखें-



सच क्या है?

वेबदुनिया ने सबसे पहले ISRO के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर चेक किया, लेकिन हमें वहां ऐसी कोई तस्वीर नहीं मिली। ISRO ने 26 जुलाई को चंद्रयान-2 को लेकर ट्वीट किया था। इस ट्वीट के मुताबिक, चंद्रयान-2 को सफलतापूर्वक दूसरी कक्षा में प्रवेश करा दिया गया है।



अब हमने वायरल पांचों तस्वीरों की अलग-अलग जांच करने का फैसला किया।

पहली तस्वीर को जब हमने गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया तो पता चला कि यह तस्वीर साल 2009 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अंतरिक्षयात्रियों ने ली थी। यह तस्वीर रूस के कुरील आइलैंड के Sarychev ज्वालामुखी से निकलते हुए धुएं की है।

webdunia
दूसरी तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया तो पता चला कि यह तस्वीर Mike Kiev का एक डिजिटल आर्टवर्क है।

webdunia
तीसरी तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च करने पर हमें यह तस्वीर फोटो स्टॉक वेबसाइट शटरस्टॉक पर मिली, जिसे इलस्ट्रेटर एलन उस्टर ने पोस्ट किया था। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- ‘Planet earth with sunrise and moon in space’।

webdunia
चौथी तस्वीर को रिवर्स इमेज से ढूंढ़ने पर हमें यह तस्वीर न्यूयॉर्क पोस्ट के 2016 के एक आर्टिकल में मिली। इस तस्वीर का डिस्क्रिप्शन था- ‘संपूर्ण अंटार्कटिक क्षेत्र का वैश्विक दृश्य’ और क्रेडिट नासा को दिया गया था।

webdunia
पांचवीं तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च करने पर हमें यह तस्वीर NASA की वेबसाइट पर मिली जिसे March 2, 2007 को अपलोड किया गया था। इस फोटो का कैप्शन था- ‘चंद्रमा से सूर्यग्रहण’। इस तस्वीर को इलस्ट्रेटर Hana Gartstein ने बनाया है।

webdunia
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल सभी तस्वीरें पुरानी हैं और इनका चंद्रयान-2 से कोई संबंध नहीं है।

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका