Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

...तो बंगाल में विकास चरम पर होगा और गुंडाराज खत्म होगा-अमित शाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें west Bengal election 2021
, सोमवार, 15 मार्च 2021 (13:32 IST)
कोलकाता। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा कि यदि राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो यहां विकास चरम पर होगा और गुंडाराज को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। 

खड़कपुर में हेलीकॉप्टर खराब हो जाने के समय पर झारग्राम रैली स्थल पर नहीं पहुंचने के कारण शाह ने वर्चुअली रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार के कार्यकाल में बंगाल में विकास तहस-नहस हो गया है। यदि राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो सबसे पहले गुंडाराज को खत्म किया जाएगा। 
 
आदिवासी बहुत क्षेत्र झारग्राम के लोगों से अमित शाह ने वादा किया यहां यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी और लाखों आदिवासियों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में फॉरेस्ट एक्ट लागू करने के साथ ही केन्द्र सरकार की योजनाओं को भी लागू किया जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वायरस हुआ ‘सुपर स्‍प्रैडर’, एक को हुआ तो पूरा परिवार हो जाएगा शिकार, बचने के लिए चाहिए ‘सुपर सावधानी’