Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नंदीग्राम में प्रचार के दौरान चोटिल हुईं ममता बनर्जी, हमले की साजिश का आरोप, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट, कांग्रेस ने बताया पाखंड

Advertiesment
हमें फॉलो करें नंदीग्राम में प्रचार के दौरान चोटिल हुईं ममता बनर्जी, हमले की साजिश का आरोप, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट, कांग्रेस ने बताया पाखंड
, गुरुवार, 11 मार्च 2021 (00:26 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम (Nandigram) में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कथित हमले के बाद बुधवार को यहां एसएसकेएम अस्पताल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) का एक्स-रे किया गया। डाक्टरों ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को इस सरकारी अस्पताल के वुडबर्न वार्ड के विशेष केबिन नंबर 12.5 में ले जाया गया और वहां चलती फिरती एक्स-रे मशीन की मदद से उनका एक्सरे किया गया। एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री को इसी परिसर के बांगुर इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज में एमआरआई के लिए ले जाया गया।
 
बनर्जी का उपचार कर रहे चिकित्सकीय दल से जुड़े इन डॉक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के बाएं पैर का एक्स-रे किया गया। हम एमआरआई भी करना चाहते थे। उनकी चोट का आकलन करने के बाद उपचार का अगला कदम तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एमआरआई करने के बाद मुख्यमंत्री को फिर विशेष वार्ड में लाया जा सकता है। डॉक्टर ने कहा कि उन्हें (अस्पताल से) छुट्टी देने से पहले हमें उनकी स्थित पर नजर रखने की जरूरत है। राज्य सरकार ने बनर्जी के उपचार के लिए 5 वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम बनाई है। 
 
साजिश का आरोप लगाया : बनर्जी पर शाम को चुनाव प्रचार के दौरान पूर्ब मेदिनीपुर के नंदीग्राम में कथित रूप से हमला हुआ। बनर्जी ने आरोप लगाया कि चार-पांच लोगों ने उन्हें धक्का दिया और वे गिर गईं। उनके अनुसार उनके पैर सूज गया और उनके सीने में दर्द और बुखार-सा महसूस हो रहा है।

ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि घटना के समय मौके पर कोई स्थानीय पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। नंदीग्राम से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहीं बनर्जी ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे साजिश है। भाजपा, कांग्रेस और माकपा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री चुनाव से पहले लोगों की सहानुभूति पाना चाहती हैं। इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि मुख्यमंत्री को जेड-प्लस की सुरक्षा प्राप्त है।
 
चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट : चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले के संबंध में राज्य पुलिस से एक रिपोर्ट मांगी है। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि हमने राज्य प्रशासन से एक रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट तुरंत भेजनी होगी।
 
हाल जानने गए राज्यपाल : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ घायल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हाल जानने बुधवार रात सरकारी एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे। इस दौरान वहां उपस्थित सैंकड़ों तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थकों ने विरोध जताते हुए 'वापस जाओ' के नारे लगाए।

नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर धक्का दिए जाने से चोटिल हुईं बनर्जी का यहां एसएसकेएम सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उनके बाएं पैर में चोट लगी है। तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा नारेबाजी किए जाने के बावजूद राज्यपाल अस्पताल के भीतर गए।
 
कांग्रेस ने बताया सियासी पाखंड : कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह सियासी पाखंड सहानुभूति बटोरने की कोशिश है। नंदीग्राम में मुश्किलें बढ़ती देख ममता बनर्जी ने चुनाव से पहले इस 'नौटंकी' की योजना बनाई। ममता केवल राज्‍य की मुख्‍यमंत्री ही नहीं वे पुलिस मंत्री भी हैं। क्या आप मान सकते हैं कि पुलिस मंत्री के साथ कोई पुलिसकर्मी नहीं था।
webdunia
भाजपा ने कहा करवाएं सीबीआई जांच : भाजपा ने इसे नाटक करार दिया। भाजपा ने कहा कि ममता बनर्जी नाटक करती रहती हैं। भाजपा महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने न्यूज चैनलों से कहा कि बंगाल में ऐसा ममता का खौफ है कि कोई भी दल उनके खिलाफ आंख उठाकर नहीं देख सकता है। ऐसे में यह ममता के सहानुभूति बटोरने की कोशिश है। विजयवर्गीय ने कहा कि अगर वाकई में हमला हुआ है तो ममता सरकार इसकी सीबीआई जांच कराए। उन्होंने कहा कि आखिर कैसे पुलिस और कार्यकर्ता के रहते हुए हमला हो सकता है?

तृणमूल ने किया विरोध प्रदर्शन : तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने कोलकाता के सोवा बाजार, चेतला के अलावा हावड़ा जिले समेत राज्य के कई हिस्सों में भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आसनसोल, जलपाईगुड़ी, उत्तर 24 परगना, बांकुड़ा और पश्चिम मेदिनीपुर में भी विरोध जताया।
 
चेतला प्रदर्शनस्थल पर एक तृणमूल समर्थक ने कहा कि हमारा विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा क्योंकि हमारी नेता पर नंदीग्राम में जबरदस्त हमला किया गया। अब तक तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर हमले होते रहे लेकिन आज उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला करने का दुस्साहस किया है।'

कई इलाकों में तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने टायर जलाए और सड़कों को अवरुद्ध किया। ममता बनर्जी को नंदीग्राम से कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल लाने के बाद समर्थकों की भारी भीड़ अस्पताल के बाहर एकत्र हो गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर: Covaxin अब 'क्‍लिनिकल ट्रॉयल मोड' में नहीं, टीकाकरण के लिए जरूरी नहीं होगा सहमति पत्र