Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

घर पर मां, बहन हैं तो सोच लें... TMC उम्मीदवार कौशानी मुखर्जी का वीडियो वायरल, मचा बवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें घर पर मां, बहन हैं तो सोच लें... TMC उम्मीदवार कौशानी मुखर्जी का वीडियो वायरल, मचा बवाल
, रविवार, 4 अप्रैल 2021 (08:07 IST)
कोलकाता। अदाकारा और कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही कौशानी मुखर्जी शनिवार को विवादों में घिर गईं। उनका एक कथित वीडियो सामने आया जिसमें वह यह कहते हुए नजर आईं कि घर पर मां, बहन हैं तो वोट देने से पहले कृपया एक बार सोच लें।
 
कौशानी दो महीने पहले तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुई थीं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के आईटी सेल ने उनके बयान के सिर्फ एक हिस्से को सामने रखा और इसे अलग रंग दे दिया।
 
कौशानी ने एक बयान में कहा, ‘मैंने इस तथ्य को रेखांकित किया था कि बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान है। यह राज्य भाजपा शासन वाले उत्तर प्रदेश की तरह नहीं है जहां हाथरस कांड हुआ। भाजपा के आईटी सेल ने ओछी राजनीति के लिए इस वीडियो को काट-छांट कर पेश किया।‘
 
कौशानी ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट कर इसे अपना मूल बयान बताया। इसमें वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करती हुई दिखीं और मतदाताओं से कह रही थीं कि आपके घर पर मां-बहन हैं, भाजपा को वोट करने से पहले दो बार सोच लीजिए।
 
वीडियो में कौशानी यह भी कहते हुए दिखीं कि दीदी के बंगाल में महिलाएं सुरक्षित हैं। अगर आप चाहते हैं कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के हाथरस जैसी घटना बंगाल में नहीं हो तो भाजपा को वोट नहीं दें।
 
अदाकारा से भाजपा नेता बनीं रूपा भट्टाचार्य ने एक पोस्ट में कौशानी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके बयानों ने सबको शर्मसार कर दिया है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस की मंत्री शशि पांजा ने कहा कि कौशानी के बयान को वीडियो में काट-छांट कर पेश किया गया और पूरा बयान नहीं दिखाया गया। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पश्चिम बंगाल में बढ़ा कोरोना संक्रमण, 10 से ज्यादा संक्रमित चुनाव अधिकारियों को ड्यूटी से हटाया