Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Bengal Assembly Elections: योगी ने साधा निशाना, कहा- बंगाल के विकास में ममता की कोई रुचि नहीं

हमें फॉलो करें Bengal Assembly Elections: योगी ने साधा निशाना, कहा- बंगाल के विकास में ममता की कोई रुचि नहीं
, गुरुवार, 25 मार्च 2021 (15:49 IST)
कोलकाता। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्हें राज्य के विकास में कोई रुचि नहीं है और वह केवल गुंडों और उगाही करने वालों को बढ़ावा देना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल शासन की समाप्ति की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और भाजपा विकास एवं प्रगति के नए युग की शुरुआत के लिए 35 दिन बाद राज्य में सरकार का गठन करेगी।
 
दक्षिण 24 परगना जिले में सागर विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि एक समय पर पश्चिम बंगाल आधुनिक और प्रगतिशील राज्य था, लेकिन कांग्रेस, वाम दल और फिर तृणमूल कांग्रेस ने राज्य के औद्योगिक विकास को अवरुद्ध किया और भ्रष्टाचार पनपने लगा। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल ने केन्द्र द्वारा चक्रवात 'अम्फान' से निपटने के लिए दी गई राहत राशि हड़प ली।

 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चक्रवात 'अम्फान' से निपटने के लिए राज्य को एक हजार करोड़ रुपये दिए थे लेकिन पैसा जनता तक नहीं पहुंच पाया और तृणमूल के नेताओं ने इसे हड़प लिया। उन्होंने कहा कि उनके राज्य के लोगों को अगर पीएम आवास योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत और किसान सम्मान निधि, जैसी योजनाओं का लाभ मिल सकता है, तो पश्चिम बंगाल के लोग इनके लाभ से वंचित क्यों हैं?
 
उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि तृणमूल कांग्रेस को पश्चिम बंगाल के विकास की कोई चिंता नहीं है। योगी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में और केन्द्र में एक ही पार्टी के सत्ता में होने से राज्य के लोगों को फायदा होगा। पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च से लेकर 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में चुनाव होगा। 2 मई को मतगणना की जाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भूस्खलन से बंद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 2 दिन बाद खुला