इज्जत की जगह ...
पहले लोगों की इज्जत उनके हाथ में रहती
आजकल "मैमोरी कार्ड" में रहती है !
आम आदमी और टेबलेट ..
पप्पू अंग्रेजी में फेल हो गया, वो भी ट्रांसलेशन की वजह से- पप्पू का ट्रांसलेशन
1. वो मेरी नवासी है- शी इज माय एट्टी नाइन
2. मैं एक आम आदमी हूं - आय एम ए मैंगो मैन।
3. मुझे अंग्रेजी आती है - अंग्रेजी कम्स टू मी। 4. मेरा ताल्लुक हरिद्वार से है - आय बिलोंग टू ग्रिन गेट
5. मेरा मज़ाक मत उड़ाओ- डोंट फ्लाय माय जोक।
6. बदलता है आसमां रंग कैसे कैसे - चेंज द कलर स्काय हाउ हाउ
और आख़िरी वाला तो जानलेवा है ..
7. मुम्बई की सड़क पर गोलियाँ चल रही हैं -टेबलेट्स आर वाकिंग ओन द रोड्स ऑफ मुंबई ....
टीचर ने अपना सर पकड़ लिया ... अगले पेज पर बेटी का प्यार...
बेटी पर ध्यान ...
अध्यापक- अकबर कौन था?
छात्र - पता नही सर।
अध्यापक - पढ़ाई की तरफ
ध्यान दो, पता चलेगा।
छात्र - आप बताइये नवीन कौन है?
अध्यापक - पता नही।
छात्र - अपनी बेटी की तरफ ध्यान दो, पता चलेगा।
------
बुजुर्ग महिला का प्यार ...
दिल्ली के मेट्रो ट्रेन में एक लड़का
रोजाना एक बुजुर्ग महिला के लिए
अपनी सीट खाली कर देता था।
बुजुर्ग महिला भी बड़े लाड़ के साथ
उसे रोज थोड़े काजू किशमिश खाने
को देती थी। महिला का स्नेह देख
लड़का भी मेवे खा लेता था।
सिलसिला कई दिनों तक जारी रहा
आखिर एक दिन लड़के ने अम्मा से पूछ ही
लिया : आप मुझे रोज मेवे खाने को क्यों
देती हैं। बुजुर्ग महिला ने लड़के को प्यार से देखते हुए
कहा : बेटा मुझे चॉकलेट बहुत पसंद है। मेरे
सारे दांत गिर गए हैं तो इस मेवों को चबा नही पाती। इसलिए
चॉकलेट चूसकर मेवे तुम्हे दे देती हूं....