व्हाट्स एप और बीवी...
जान-पहचान होते ही लड़कों को लड़की को
व्हाट्स एप पर एड करने की इतनी जल्दी होती है मानों
होने वाली बीवी का राशनकार्ड में नाम चढ़वाना हो..
ईमेल से झटका ...
एक लड़की को फेसबुक चैटिंग का बहुत शौक था,
लड़की एक अनजान लड़के के साथ चैट कर रही थी।
लड़का : हे बेबी , आपकी ईमेल आईडी क्या है ?
लड़की : हां मेरी ईमेल आईडी है
.
.
आए-हेव-बॉयफ्रेंड.आए-लव-हिम@गेट-लोस्ट.कॉम
लड़का : ओके मेरी ईमेल आईडी है ,
आए-एम-योर-डैड.आज-तू-पिटेगी@घरपे.कॉम
अगले पेज पर दरवाजा जरूर खटखटाएं...
दरवाजा जरूर खटखटाएं...
एक घर के बाहर बोर्ड लगा था ..
यहां बिजली के हर तरह के सामान
की मरम्मत की जाती है।
.
.
बोर्ड के नीचे लिखा हुआ था
यदि घंटी न बजे तो दरवाजा खटखटाएं।
पप्पू का जवाब ...
टीचर क्लास में : दिल्ली में ‘कुतुब मीनार’ है।
जब टीचर पढा रहे थे, पप्पू क्लास में सो रहा था..
.
.
टीचर ने उसे जगाया और पूछा : बता मैंने अभी क्या बोला..
पप्पू- दिल्ली में ‘कुत्ता बीमार’ है।
अगले पेज पर नफरत बम ...
एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा;
मैडम: तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?
मैडम का सवाल सुन के सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए,
यह देख मैडम ने एक और सवाल पूछा;
मैडम: अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने
कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे?
मैडम का सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला;
पप्पू: मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे
अगर कोई ले जाता है तो ठीक है,
.
.
नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे।