Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेंस्ट्रुअल कप को सही तरीके से इस्तेमाल ना करने से हो सकता है इन्फेक्शन का खतरा

जानिए कैसे करें मेंस्ट्रुअल कप का उपयोग और क्लीनिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें How to Use Menstrual Cup

WD Feature Desk

, मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (15:17 IST)
How to Use Menstrual Cup

Menstrual Cup in Hindi: पीरियड्स का नाम आते ही दिमाग में सैनिटरी नैपकिन और टैम्पॉन का ख्याल आता है। पीरियड्स के दिनों में अधिक फ्लो होने पर पैड बदलने, कपड़ों में दाग लगने की टेंशन रहती है। सैनिटरी नैपकिन महंगे भी होते हैं जिनके लिए महिलाओं को हर महीने एक बजट बनाना पड़ता है। वैसे अब पीरिअड्स के दौरान महिलाएँ मेंस्ट्रुअल कप (Menstrual Cup) भी इस्तेमाल करने लगी हैं। हालांकि आज भी ज्यादातर महिलाओं को मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करने की सही जानकारी नहीं है कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जाए और इसे क्लीन कैसे किया जाए। तो चलिए जानते हैं मेंस्ट्रुअल कप को क्लीन और सुरक्षित कैसे रखना है।ALSO READ: क्या पीरियड्स के समय एक्सरसाइज से ओवेरी पर पड़ता है बुरा असर? जानिए क्या है सच्चाई

क्या है मेंस्ट्रुअल कप ? (What is Menstrual Cup in Hindi?)
मेंस्ट्रुअल कप सिलिकॉन या रबर से बना हुआ कोन के आकार का कप होता है। इस कप का इस्तेमाल महिलाएं पीरियड्स के दिनों में करती हैं। इसे आराम से वजाइना में डाला जा सकता है। पीरियड्स के दिनों में होने वाला रक्तस्त्राव इसी कप में इकट्ठा होता है। मेंस्ट्रुअल कप की खास बात यह है कि इसे बार-बार बदलने की जरूरत नहीं होती है।

मेंस्ट्रुअल कप के फायदे (Benefits of Menstrual Cup in Hindi)
  • नैपकिन के मुकाबले मेंस्ट्रुअल कप काफी किफायती होता है।
  • सैनिटरी नैपकिन को बार-बार बदलना पड़ता है, लेकिन मेंस्ट्रुअल कप के साथ ऐसा नहीं है।
  • सैनिटरी पैड में ब्लड लंबे समय तक वेजाइना के आसपास लगा रहता है, जिसकी वजह से खुजली या रैश जैसी प्रॉब्लम हो सकती है। लेकिन मेंस्ट्रुअल कप में ब्लड एक जगह पर ही इकट्ठा होता है।
  • मेंस्ट्रुअल कप बाहरी त्वचा के साथ सीधे संपर्क में नहीं आता है, जिससे कई तरह के इंफेक्शन का खतरा टल सकता है।
  • मेंस्ट्रुअल कप वेजाइना के अंदर डाले जाते हैं इसलिए इनमें बदबू की समस्या नहीं होती है और यह लंबे समय तक फ्रेश रहने में मदद करते हैं।
 

मेंस्ट्रुअल कप को क्लीन कैसे करें? (How to clean menstrual cup in Hindi?)
  • मेंस्ट्रुअल कप को क्लीन करने में इस बात का ध्यान रखें कि इसमें रक्तस्त्राव की एक बूंद भी ना चिपकी रहे।
  • मेंस्ट्रुअल कप को क्लीन करने के लिए इसे बहते हुए पानी के नीचे सीधा लगाएं और क्लीन करें।
  • साफ पानी से मेंस्ट्रुअल कप को धोने के बाद केमिकल फ्री साबुन से इसे दोबारा क्लीन करें।
  • मेंस्ट्रुअल कप को क्लीन करने के लिए कपड़े धोने वाले साबुन या केमिकल वाले साबुन का इस्तेमाल कभी न करें वर्ना अगली बार इस्तेमाल करने पर ये आपकी स्किन और वेजिना के अंदर इन्फेक्शन हो सकती है।
क्या है मेंस्ट्रुअल कप को इस्तेमाल करने की सही उम्र?
आखिरी में सवाल आता है कि मेंस्ट्रुअल कप को इस्तेमाल करने की भी क्या कोई उम्र होती है? इसका जवाब है नहीं। मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ सही जानकारी होनी चाहिए।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेट पर सालों से जमा चर्बी को मोम की तरह पिघला देगा ये ड्रिंक