Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आपकी छवि बिगड़ रही है? कहीं आपके बोलने के ढंग में कोई गड़बड़ तो नहीं... पढ़ें 18 जरूरी बातें

हमें फॉलो करें आपकी छवि बिगड़ रही है? कहीं आपके बोलने के ढंग में कोई गड़बड़ तो नहीं... पढ़ें 18 जरूरी  बातें
चाहे आप कितने ही सुंदर व आकर्षक क्यों न दिखते हो... यह सब केवल दूर से देखने भर तक ठीक है। लेकिन आपके व्यक्तित्व से कोई व्यक्ति उस समय रूबरू हो जाएगा, जब आप उनसे कुछ बोलेंगे और बात करेंगे यानी कि जब कोई व्यक्ति आपकी बोली और आवाज सुनेगा। अगर उसे आपकी बातों का अंदाज पसंद नहीं आया तब आपकी एक गलत छवि उनकी नजरों में बन जाएगी, जो आप कभी नहीं चाहेंगे।
 
चाहे आप अंदर से कितने ही अच्छे विचार वाले व्यक्ति हों, लेकिन अपने विचारों को सही तरीके से दूसरों तक पहुंचाना भी आपको जरूर आना चाहिए तभी आपका व्यक्तित्व और बोली हुई बात प्रभावी होगी।
 
आइए जानते हैं कि बोलने से पहले और बोलते समय आपको किन-किन बातों पर गौर करने की जरूरत है- 
 
1. अपनी आवाज पर ध्यान दें, बहुत ऊंचे स्वर में चिल्ला-चिल्लाकर न बोलें।
 
2. बोलते समय विषय का पर्याप्त ज्ञान हो इसका ध्यान रखें।
 
3. बिना सोचे-समझे कभी न बोलें। बोलते समय अवसर व स्थान का विशेष ध्यान रखें। बाजार, अस्पताल आदि में धीरे बोलें।
 
4. दो लोगों के बीच कभी न बोलें। न ही बिन मांगे अपनी सलाह दें।
 
5. दूसरों की बात ध्यान से सुनें, तभी बोलें। साथ ही उनकी रुचि का ध्यान रखकर बोलें।
webdunia

 
 
6. बोलते समय बेवजह न हाथ नचाएं, न आंखें मटकाए न दूसरों को छुए या हाथ मारें।
 
7. कुछ खाते हुए कभी न बोलें। बोलते समय थूक के छींटें दूसरों पर न उड़ाएं।
 
8. किसी दूर खड़े व्यक्ति से दूर से ही चिल्लाकर बात करने की कोशिश न करें, पास जाकर बोलें।
 
9. बच्चों के स्कूल में उनकी अध्यापिकाओं आदि से शिष्टाचार से बोलें।
 
10. अपने उच्चाधिकारी होने का मान करते हुए अपने मातहतों को तुच्छ न समझें।
 
11. बच्चों के सामने उनके टीचर्स व रिश्तेदारों के लिए अपशब्द न कहें।
webdunia
 
12. अपने पद की गरिमा बनाए रखें एवं ऐसी स्थिति से बचें कि आपसे छोटा व्यक्ति आपको जवाब दे जाए।
 
13. सेवक या किसी भी बाहरी व्यक्ति से अपने घर की बातें न करें, न ही उनके सामने बहस व गाली-गलौज करें।
 
14. अपनी गलत बात को सही सिद्ध करने के लिए बहस न करें। न ही चिल्ला-चिल्लाकर उसे सही सिद्ध करने की कोशिश करें।
 
15. अपने से बड़ों के लिए अपशब्द उनकी पीठ पीछे भी न कहें।
 
16. किसी के मुंह से निकली बात का मजाक अन्य लोगों के सामने न उड़ाएं। न ही भरी महफिल में किसी को शर्मिंदा करें।
 
17. एक-दूसरे की बात इधर से उधर न करें। एक कान से सुनें, दूसरे से निकाल दें।
 
18. इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप अपने व्यक्तित्व को आकर्षक बना सकते हैं।

ALSO READ: ग्लैमरस करियर : स्टेज एंकरिंग, 12 खूबियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आपातकाल के दौरान स्वाधीनता दिवस पर यह कविता रची थी अटल जी ने...