भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए थाईलैंड के 10 बल्लेबाजों को दहाई का आंकड़ा नहीं छूने दिया। थाईलैंड की सलामी बल्लेबाज नानापट कोनचारोएंकाई ने अपनी टीम के लिये सर्वाधिक 12 रन बनाये। भारत के लिये स्नेह ने चार ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट चटकाए। मेघना सिंह ने एक विकेट हासिल किया।Sneh Rana picks up the Player of the Match title for her sensational 3 wicket haul that helped her team restrict Thailand to 37 runs and clinch another victory on their way to the semi-finals of the #WomensAsiaCup2022. #INDvTHAI #AsianCricketCouncil #ACC pic.twitter.com/lmmzPUzRKM
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 10, 2022
A landmark moment for Indias ace batter, Smriti Mandhana!
She is the stand-in captain for todays match against Thailand, and has been in fine form in the past few matches! #INDvTHAI #WomensAsiaCup2022 #AsianCricketCouncil #ACC pic.twitter.com/NOhkaBgod9
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 10, 2022भारत के लिये लक्ष्य का पीछा करने उतरीं शेफाली वर्मा आठ रन बनाकर आउट हो गयीं। सबभिनेनी मेघना ने 18 गेंदों पर तीन चौकों के साथ नाबाद 20 रन बनाये जबकि पूजा वस्त्राकर ने 12 गेंदों पर नाबाद 12 रन जोड़े।