Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Asia Cup में पाकिस्तान ने रोका भारत का विजय रथ, रोमांचक मैच में 13 रनों से हराया

हमें फॉलो करें Asia Cup में पाकिस्तान ने रोका भारत का विजय रथ, रोमांचक मैच में 13 रनों से हराया
, शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022 (16:14 IST)
सिलहट:  महिला टी-20 एशिया कप में लगातार तीन मैच अपने नाम करने वाली भारतीय टीम शुक्रवार को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ दवाब में नजर आयी और इसका खामियाजा उसे हार के साथ चुकाना पड़ा।

सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर पाकिस्तान द्वारा जीत के लिये दिये गये लक्ष्य 138 रन का पीछा करते हुये भारत की पूरी टीम 19.4 ओवर के खेल में 124 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी और उसे 13 रन से हार का सामना करना

पड़ा। गेंदबाजी में औसत प्रदर्शन कर पाकिस्तानी बालाओं को 137 रन बनाने का मौका देने वाली भारतीय टीम ने बल्ले से भी स्तरहीन प्रदर्शन किया और नियमित अंतराल में विकेट गंवाने का सिलसिला जारी रहा। मात्र 65 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर आयी कप्तान हरमनप्रीत (12) ने भी अपने प्रशंसकों को निराश किया। विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने निचले क्रम में आकर 13 गेंदो पर 26 रन बनाये मगर तब तक जीत टीम इंडिया के हाथों से लगभग फिसल चुकी थी।

पाकिस्तान ने भारत को खेल के हर विभाग में पछाड़ते हुये अहम जीत हासिल की। नसरा संधू ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये जबकि सादिया इकबाल और बल्लेबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली निदा डार को दो दो विकेट मिले। इसके अलावा नसरा संधू के चुस्त क्षेत्ररक्षण की बदौलत पाक विकेटकीपर मुनीबा अली ने पूजा वस्त्रकार को रन आउट किया।


निदा डार को अर्धशतक जड़ने पर मिला मैन ऑफ द मैच

इससे पहले टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीन विकेट महज 33 रन पर गंवाने के बाद मुश्किल में नजर आ रही पाकिस्तान की टीम को कप्तान मारूफ ने निदा डार के साथ संभाला। निदा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुये 37 गेंदों पर 56 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें उनके पांच चौके और एक छक्का शामिल है। गुजरांवाला की 35 वर्षीय खिलाड़ी के टी-20 करियर का यह छठा अर्द्धशतक था।


दूसरे छोर पर मारूफ ने संभल कर खेलते हुये 35 गेंदों पर 32 रन बनाये। मारूफ के आउट होते ही भारत का शिकंजा एक बार फिर पड़ोसी मुल्क पर कस गया और पाक निर्धारित 20 ओवर में 137 ही बना सकी। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा 27 रन पर तीन विकेट चटका कर सबसे सफल गेंदबाज रही जबकि पूजा वस्त्रकार ने 23 रन पर दो विकेट हासिल किये।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरमनप्रीत को फिर मिला प्लेयर ऑफ द इयर अवार्ड, परिवार ने ऐसे मनाया जश्न (Video)