Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस 2025 विशेष: जिम्मी मगिलिगन सेंटर पर पुरुष सोलर कुकिंग कर मनाएंगे महिला दिवस

Advertiesment
हमें फॉलो करें janak palta indore

WD Feature Desk

, गुरुवार, 6 मार्च 2025 (15:43 IST)
इंदौर। पिछले 14 साल की तरह गांव सनावदिया स्थित जिम्मी मगिलिगन सेंटर पर अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस मार्च 8, 2025 को जिम्मी एंड जनक मगिलिगन फाउंडेशन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट द्वारा पुरुषों के लिए 9.30 a.m -12. 30 pm विशेष 'सोलर कुकिंग ट्रेनिंग कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
 
कार्यक्रम के प्रमुख प्रशिक्षक इंदौर से राहेजा सोलर फूड प्रोसेसिंग, स्वाहा रिसोर्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग शुक्ला, राजेंद्रसिंह और  युवा साथी महिला-पुरुष समानता, पर्यावरण, समाज और अर्थव्यवस्था को बनाए रखने में महिलाओं की परिवार, देश में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सोलर कुकरों से अपने हाथ से खाना बनाकर सभी उपस्थित महिलाओं को सम्मान से परोसेंगे।
 
सेंटर की निदेशक डॉ. श्रीमती जनक पलटा मगिलिगन ने इस संदर्भ में एक बहाई उद्धरण साझा किया 'मानवता की दुनिया के दो पंख हैं- एक महिला और दूसरा पुरुष। जब तक दोनों पंख समान रूप से विकसित नहीं होते, पक्षी उड़ नहीं सकता। हमें यह सोचना चाहिए कि हम अपने आसपास की महिलाओं को सशक्त बनाने और उनका समर्थन करने के तरीके तलाशते हैं, और सोलर कुकरो से खाना पकाना कई तरीकों में से एक है। लैंगिक समानता में विश्वास रखने वाले और अपने जीवन में इसे अपनाने वाले सभी पुरुषों और महिलाओं को महिलाओं को बराबरी पर लाने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है।
 
वे आगे कहती हैं कि हालांकि पुरुष महिला समान हैं, लेकिन इस समानता का मतलब एकरूपता नहीं है। दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं, इसलिए उनमें से किसी को भी एक-दूसरे से खतरा महसूस नहीं होना चाहिए। दोनों को घर, काम करने की जगह, देश और पूरी दुनिया को रहने के लिए बेहतर जगह बनाना है।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वास्‍तु के संग, रंगों की भूमिका हमारे जीवन में