Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

WPL 2023 : स्मृति मंधाना की टीम RCB को मिली पहली जीत, UP Warriors को 5 विकेट से दी शिकस्‍त

Advertiesment
हमें फॉलो करें WPL 2023 : स्मृति मंधाना की टीम RCB को मिली पहली जीत, UP Warriors को 5 विकेट से दी शिकस्‍त
, बुधवार, 15 मार्च 2023 (23:59 IST)
नवी मुंबई। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कणिका आहूजा की अगुवाई में बल्लेबाजों के दमदार खेल से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) टी20 मैच में बुधवार को यहां यूपी वॉरियर्स को 5विकेट से शिकस्त देकर 6 मैचों में अपनी पहली जीत दर्ज की।

आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को 19.3 ओवर में 135 रन पर आउट करने के बाद 18 ओवर में 5 विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच कणिका ने 30 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाने के अलावा हिथर नाइट (24) के साथ चौथे विकेट के लिए 46 और ॠचा घोष के साथ पांचवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की। ॠचा 32 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहीं।

यूपी वॉरियर्स के लिए दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट चटकाए जबकि ग्रेस हैरिस, सोफी एकलस्टन और देविका वैद्य को एक-एक सफलता मिली। हैरिस (46) और दीप्ति (22) ने बल्ले से भी योगदान देते हुए छठे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी कर वॉरियर्स को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया।

टीम नौवें ओवर में 31 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन हैरिस ने 32 गेंद की पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े जबकि दीप्ति ने 19 गेंद की पारी में 4 चौके लगाए। इन दोनों के अलावा किरण नवगिरे (22) और  एकलस्टन (12) ही दहाई के अंक में पहुंची।

आरसीबी के लिए एलिस पेरी ने चार ओवर में 16 रन देकर 3 सफलता हासिल की तो वहीं सोफी डिवाइन और सोभना आशा ने दो-दो विकेट लिए। मेगन शूट और श्रेयंका पाटिल को एक-एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए डिवाइन ने हैरिस के खिलाफ 2 चौके और छक्का जड़कर आक्रामक रवैया दिखाया लेकिन इन गेंदबाज ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें पैवेलियन की राह दिखा दी।

अगले ओवर में दीप्ति ने कप्तान स्मृति मंधाना को खाता खोले बगैर बोल्ड कर दिया। इन विकेटों का हालांकि नाइट पर कोई असर नहीं हुआ उन्होंने दीप्ति के खिलाफ चौका लगाने के बाद राजेश्वर का स्वागत दो चौके से किया। पावरप्ले के आखिरी ओवर में भी उन्होंने चौका जड़कर स्कोर को 2 विकेट पर 43 रन कर दिया।

अगले ओवर में देविका ने पेरी (10) को एकलेस्टन के हाथों कैच कराया। दीप्ति ने नौवें ओवर में नाइट को आउट कर यूपी वॉरियर्स को बड़ी सफलता दिलाई, लेकिन दूसरे छोर से कणिका आहूजा ने मोर्चा संभाल लिया था। उन्होंने 10वें, 11वें और 12वें ओवर में एकलेस्टन, हैरिस और राजेश्वरी के खिलाफ कुल 6 चौके जड़ने के बाद 12वें ओवर में देविका के खिलाफ छक्का लगाकर अपने आक्रामक तेवर दिखाए। इसी ओवर में ॠचा ने भी चौका लगाकर टीम के स्कोर को 4 विकेट पर 101 रन कर दिया।

दोनों इसके बाद संभलकर टीम को लक्ष्य की ओर ले जा रहे थे लेकिन एकलस्टन ने अपने अनुभव का इस्तेमाल कर कणिका को बोल्ड कर आरसीबी की धड़कनें बढ़ा दीं। अगले ओवर में ॠचा ने दीप्ति के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

इससे पहले आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया डिवाइन ने पहले ओवर में ही देविका (शून्य) और कप्तान अलीशा हीली (एक) को चलता कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। अगले ओवर में शूट ने तहलिया मैकग्रा (2 रन) को चकमा दिया और विकेटकीपर ॠचा ने आसान कैच पकड़ा।

5 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद किरण ने डिवाइन की गेंद पर चौका जड़ दबाव कम करने की कोशिश की। उन्होंने पावर प्ले के आखिरी ओवर में रेणुका सिंह की गेंद पर कवर के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा जिससे पावर प्ले के बाद टीम का स्कोर 3 विकेट पर 29 रन हो गया।

किरण ने इसके बाद लेग स्पिनर सोभना आशा के खिलाफ भी आक्रामक शॉट खेले लेकिन गेंद हवा में लहराकर ॠचा के हाथों में चली गई। उन्होंने 26 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए। रन गति को तेज करने के लिए बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजी गई सिमरन शेख (2) आशा का दूसरा शिकार बनीं, जिससे यूपी वॉरियर्स की आधी टीम 8.1 ओवर में 31 रन पर पैवेलियन लौट गई।

दीप्ति शर्मा को इसी ओवर में जीवनदान मिला और इसका फायदा उन्होंने चौका लगाकर खाता खोलकर उठाया। 11वें ओवर में आशा की गेंद पर ॠचा ने ग्रेस हैरिस को स्टंप करने का आसान मौका गंवा दिया और यहां से यूपी वॉरियर्स ने तेजी से रन बनाना शुरू किया। हैरिस ने अगले 2 ओवर में श्रेयंका पाटिल और आशा के खिलाफ लगातार छक्का और चौका जड़ा।

इन 2 ओवरों में 31 रन खाने के बाद कप्तान मंधाना ने गेंद एक बार फिर से डिवाइन को थमाई लेकिन दीप्ति ने इस ओवर में लगातार 2 चौके जड़कर अपने इरादे जाहिर किए। हैरिस ने 15वें ओवर में रेणुका के खिलाफ 2 चौके लगाकर टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया लेकिन एलिस पेरी के अगले ओवर में दीप्ति और हैरिस दोनों के विकेट चटकाकर यूपी वॉरियर्स को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया।

उनकी पहली गेंद पर छक्का मारने की कोशिश में दीप्ति श्रेयंका को कैच थमा बैठीं तो वहीं हैरिस का कैच ॠचा ने लपका। एकलस्टन ने इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ टीम के स्कोर को 135 रन तक पहुंचाया वह आखिरी ओवर में राजेश्वरी गायकवाड़ के साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट हुईं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे टीम से हुए बाहर