भारत की महान टेनिस खिलाडी बनी RCB महिला टीम की मेंटर
अब टेनिस को छोड़ क्रिकेट संभालेगी सानिया मिर्ज़ा
इतिहास में पहली बार महिला आई पी एल (WIIPL) आयोजित होने जा रहा है जिसका पहला सीजन 4 मार्च से 26 मार्च तक मुंबई में खेला जाएगा। इस आई पी एल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को मुंबई के जियो कन्वेनशन सेंटर में करवाई गई थी जिसमे सबसे महंगी बिकने वाली खिलाडी रही भारतीय टीम की स्मृति मंधना। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर द्वारा 3.4 करोड़ में ख़रीदा गया है। टीम इस बात का ऐलान पहले ही कर चुकी है की कप्तान के तौर पर टीम का नेतृत्व भी स्मृति ही करेंगी।
बुधवार की सुबह आर सी बी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर बताया कि उन्होंने WIPL के लिए भारत की महान टेनिस खिलाड़ी, सानिया मिर्ज़ा को टीम के मेंटर के रूप में नियुक्त किया है। मिर्जा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने कुल मिलाकर तीन युगल और तीन मिश्रित युगल प्रमुख खिताब जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ओपन से पहले उन्होंने अपने 20 साल के टेनिस करियर से विदा लेने का ऐलान किया।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन के पहले संन्यास लेने की घोषणा की जहाँ उन्होंने रोहन बोपन्ना के साथ रनर अप की तरह मिश्रित युगल में समापन किया। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि दुबई में होने वाला एटीपी ओपन उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा।
सानिया मिर्ज़ा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर महिला टीम की मेंटर नियुक्त होने के बाद अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा "मेंटर के तौर पर आरसीबी की महिला टीम से जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है। महिला प्रीमियर लीग के साथ भारतीय महिला क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव आया है, और मैं वास्तव में इस क्रांतिकारी पिच का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं।"
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा "आरसीबी पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल में एक लोकप्रिय टीम और बहुत अधिक फॉलो की जाने वाली टीम रही है। मैं उन्हें महिला प्रीमियर लीग के लिए एक टीम बनाते हुए देखकर बेहद खुश हूं क्योंकि यह देश में महिलाओं के खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा, महिला क्रिकेटरों के लिए नए दरवाजे खोलेगा और खेल को युवा लड़कियों और युवा माता-पिता के लिए करियर का पहला विकल्प बनाने में मदद करेगा।"
आर सी बी ने यह भी ट्वीट कर बताया कि उनकी महिला टीम के प्रमुख कोच ऑस्ट्रेलिया के बेन सॉयर होंगे जो वर्तमान में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम और द हंड्रेड में बर्मिंघम फीनिक्स महिला टीम के कोच हैं। मालोलन रंगराजन, पूर्व भारतीय खिलाडी जो कि तमिलनाडु के लिए घरेलु क्रिकेट खेलते थे, वे आर सी बी के सहायक कोच होंगे। वहीँ, पूर्व भारतीय महिला बल्लेबाज वनिता वी.आर स्काउट एंड फील्डिंग कोच होंगी। टीम मैनेजर और टीम के डॉक्टर होंगे डॉ. हरिनी।