नई दिल्ली। ई-कॉमर्स और संबद्ध उद्योगों में 2021 में रोजगार के अवसरों में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2024 तक यह क्षेत्र 111 अरब डॉलर और 2026 तक 200 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार और आक्रामक टीकाकरण अभियान से इसमें आगे और तेजी आने की उम्मीद है। टीमलीज सर्विसेज ने बुधवार को यह जानकारी दी।
टीमलीज सर्विसेज ने कहा कि 2020 में ई-कॉमर्स क्षेत्र में आठ प्रतिशत और 2021 में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 2024 तक यह क्षेत्र 111 अरब डॉलर और 2026 तक 200 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। इस क्षेत्र की तेज वृद्धि से अर्थव्यवस्था को काफी समर्थन मिला है और साथ ही इसने रोजगार के अवसरों का भी सृजन किया है।
टीमलीज सर्विसेज के अनुसार, 2021 में ई-कॉमर्स और संबद्ध उद्योगों (ई-कॉमर्स, सोशल कॉमर्स, ऑनलाइन किराना) में रोजगार के अवसरों में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
टीमलीज सर्विसेज के उपाध्यक्ष एवं कारोबार प्रमुख (खुदरा, ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स और परिवहन) अजय थॉमस ने कहा, देशभर में आक्रामक टीकाकरण अभियान और आर्थिक गतिविधियों के सामान्य होने के साथ अगला साल बहुत उम्मीदों भरा होने वाला है। ज्यादातर उद्योगों में नियुक्ति गतिविधियां फिर शुरू हो गई हैं।
थॉमस ने कहा कि ई-कॉमर्स और स्टार्टअप क्षेत्र में काफी नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। 2022 में इन क्षेत्रों में नियुक्ति गतिविधयां 32 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं।(भाषा)