वायरल मीम्स 2024 : भारत में इस साल इंटरनेट पर जमकर शेयर हुए ये टॉप 10 मीम्स
सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा छाए रहने वाले फनी मीम्स
Top 10 Memes of India in 2024
Top 10 Memes of India in 2024 : साल 2024 में भारत में सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हुए, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बने। इन मीम्स ने न केवल लोगों को हंसाया बल्कि कुछ ने जीवन और लाइफस्टाइल से जुड़े संदेश भी दिया। आइए देखते हैं 2024 के टॉप 10 इंडियन मीम्स जो इंटरनेट पर धमाल मचा चुके हैं।
1. अहा टमाटर बड़े मजेदार
छोटे बच्चों की कविता अहा टमाटर बड़े मजेदार ने तो साल 2024 को खास बना दिया। जैसे ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार है वैसे अब भारत में अहा टमाटर का क्रेज सोशल मीडिया पर खूब दिखाई दिया।
2. मछली पानी में गई छपाक
साल 2024 में कुछ युवकों वीडियो में इस खेल की शानदार वापसी कराई है। ये मेमोरी गेम जैसा है। मछली गेम ने लोगों की लाइफ को टेंशन फ्री बनाने में मदद की और लगभग 8 करोड़ से ज्यादा व्यूज इस मीम को मिले।
3. गुड मॉर्निंग पाइनएप्पल सॉन्ग
एक सरदार जी ने बहुत सरल लेकिन एंटरटेनिंग अंदाज में गुड मॉर्निंग पाइनएप्पल सॉन्ग गायाा था,जिसमें उनके सुर,लय और मजेदार म्यूजिक को भारतीय दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।
4. चिन टपाक डम डम
ट्रेंडिंग मीम्स में चिन टपाक डम डम एक ऐसा मीम है जिसे इस साल सोशल मीडिया पर करोड़ों व्यूज मिले हैं। लोगों ने इस छोटे भीम शो के करैक्टर को कई तरह से क्रिएटिव मीम बना कर फॉलो और शेयर किया।
5. बदो बदी
इंस्टाग्राम पर रील बनाने वालों कई भारतीय लोगों ने इसे हाथों- हाथ अपना लिया था। असल में यह गाना एक पाकिस्तानी सिंगर ने गाया था जो कि भारत की पुरानी फिल्म का गाना था। इस पर कॉपिराइट एक्ट के तहत कार्यवाही किए जाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से सिंगर को गाना हटाना पड़ा।
6. भाईसाहब, आप कन्विंस होगए या मैं और बोलू - फिल्म जब वे मेट
अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री करीना कपूरकी फिल्म "जब वी मेट" का ये प्यारा सा संवाद उन स्थितियों के लिए एक प्रासंगिक मीम बन गया है, जब कोई व्यक्ति किसी संकेत को समझ नहीं पाता है। यह बात को समझाने के लिए संघर्ष को दर्शाता है, जो ज्यादातर लोग फेस करते हैं।
7. विराट कोहली के रिएक्शन
विराट कोहली सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सबसे पहले भारतीय हैं। क्रिकेट के दौरान विराट कोहली के कई तरह के शॉकिंग, फनी और दिलचस्प रिएक्शन कैमरे में कैद होते हैं। उन्हीं में से एक "What Just Happened?" एक्सप्रेशन ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। इस मीम का इस्तेमाल किसी अप्रत्याशित घटना या हैरानी भरे लम्हे को दर्शाने के लिए किया गया।
8. मोये मोये मीम
मोये मोये मीम, सर्बियाई गायक-गीतकार तेया डोरा द्वारा 2023 में गाए गए गीत 'दजानम' से आया है। इस मेम को भारतीय लोगों ने अलग-अलग तरह से यूज किया और शेयर किया।
9. चिल गाय मीम
इस मीम में दिख रहा कार्टून व्यक्ति को हर परिस्थित को चिल दिखाने के लिए रखा गया है। कई मीमर्स ने अलग-अलग तरह से इस मीम के साथ लोगों को मजेदार ढंग से यूज किया है।
10. हीरोपंती : 'छोटी बच्ची हो क्या ' मीम
टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती' का एक डायलॉग 'छोटी बच्ची हो क्या ?' वायरल हो गया है, जिसे एक मिमिक्री आर्टिस्ट ने अपने वायरल वीडियो में रीक्रिएट किया है। भारतीय इस डायलॉग का इस्तेमाल लगभग हर परिस्थिति में कर रहे हैं और इसे अभी इंटरनेट पर वायरल मीम बना रहे हैं।