फार्मूला वनः मर्सिडीज की नई कार लॉन्च

Webdunia
ND
फॉर्मूला वन फर्राटा रेस की मर्सिडीज टीम ने इस साल रेस में भाग लेने वाली अपनी कार सार्वजनिक कर दी है। टीम के ड्राइवर नीको रोसबर्ग और माइकल शूमाकर ने बार्सिलोना में टेस्ट रेस से पहले मर्सिडीज की नई कार को लॉन्च किया। इंग्लैंड में इस कार का 16 फरवरी को टेस्ट ड्राइव करने वाले रोसबर्ग ने कहा कि टीम ने 2012 के कार्यक्रम की अच्छी शुरुआत की है।

मर्सिडीज टीम के मुखिया रॉस ब्राउन ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि नई कार में टीम अच्छे नतीजे हासिल करेगी, 'एफ वन डब्ल्यू 03 ऐसी कार है, जिस पर मेरी राय में टीम नाज कर सकती है और जो ऑन ट्रैक ऐसे नतीजे देगी, जिसके लिए सबने इतनी मेहनत की है।' उनका कहना है, 'पिछले साल हमने एक बोल्ड कार पेश की थी, लेकिन उसने अपेक्षित नतीजे नहीं दिए, उससे पाए अनुभव 2012 की कार को डिजाइन करने में अमूल्य रहे हैं।' इस कार की सवारी के बाद शूमाकर और रोस बेहद खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि अगली रेस के टेस्ट कार्यक्रम में अच्छी प्रगति हो रही है। 43 साल के शूमाकर को पूरी उम्मीद है कि अगला सीजन उनके करियर के लिए बेहद अहम साबित होगा।

लंबी छलाँग के लिए तैयार
सात बार फॉर्मूला वन चैंपियन रहे शूमाकर ने कहा कि कार के बारे में वे अच्छा महसूस कर रहे हैं। 2006 में रिटायर होने के बाद 2010 में ट्रैक पर लौटे शूमाकर का मर्सिडीज के साथ कांट्रैक्ट इस सीजन के साथ समाप्त हो रहा है, लेकिन वे अपना कांट्रैक्ट बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।

शूमाकर ने कहा, पिछले हफ्ते जब हम नई कार ड्राइव कर रहे थे तो इसने हमें तुरंत अच्छा फीडबैक दिया, लेकिन साथ ही उन्होंने जोड़ा, निश्चय ही हमें अगले कुछ हफ्ते में पता चलेगा कि हमने कितनी लंबी छलाँग लगाई है। फॉर्मूला वन का सीजन 18 मार्च को ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगा। उन्होंने बताया कि मर्सिडीज टीम के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी रेड बुल, मैकलॉरेन और फरारी पहले टेस्ट से पहले ही अपनी नई कारों को लाँच कर चुके हैं।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

वजन घटाने से लेकर दिमाग तेज करने तक, माचा टी है सबका हल

मधुमेह रोगियों को सावन व्रत में क्या खाना चाहिए, जानें डायबिटिक व्रत भोजन की सूची और 6 खास बातें

क्यों आते हैं Nightmares? बुरे सपने आने से कैसे खराब होती है आपकी हेल्थ? जानिए वजह

बारिश के मौसम में बैंगन खाने से क्या होता है?

सावन में भोलेनाथ के इन 10 गुणों को अपनाकर आप भी पा सकते हैं स्ट्रेस और टेंशन से मुक्ति

सभी देखें

नवीनतम

सिर्फ नौकरी नहीं, उद्देश्यपूर्ण जीवन चुनिए

बारिश के मौसम में आंखों में हो सकती हैं ये 5 गंभीर बीमारियां, जानिए कैसे करें देखभाल

1 चुटकी नमक बन रहा मौत का कारण, उम्र कम होने के साथ बढ़ जाता है इन बीमारियों का खतरा

कुत्तों के सिर्फ चाटने से हो सकती है ये गंभीर बीमारी, पेट लवर्स भूलकर भी न करें ये गलती

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी