बड़ी एक्स-रे मशीन खराब

Webdunia
शुक्रवार, 30 दिसंबर 2011 (17:54 IST)
जिला अस्पताल में बड़ी एक्स-रे मशीन खराब हो जाने से एक्स-रे के लिए मरीज परेशान हो रहे हैं। हालाँकि एक्स-रे विभाग में पोर्टेबल यानी छोटी मशीन का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन उससे हर प्रकार के एक्स-रे संभव नहीं हैं।


जिला चिकित्सालय में आए दिन उपकरण खराब हो जाते हैं। पूर्व में भी कई उपकरण खराब हो चुके हैं, लेकिन उन्हें समय पर नहीं सुधारने से मरीजों को भागदौड़ करना पड़ती है। अब बुधवार से बड़ी एक्स-रे मशीन खराब हो गई। बताया जाता है कि मशीन के एक पार्ट इंसुलेटर में खराबी आ जाने से एक्स-रे संभव नहीं हो पा रहा है। इसके चलते छोटी मशीन का उपयोग किया जा रहा है। इधर जिला अस्पताल प्रबंधन ने बड़ी एक्स-रे मशीन को सुधरवाने की कोशिश शुरू कर दी है, लेकिन गुस्र्वार दोपहर तक इसे सुधारने के लिए कोई नहीं पहुँचा था। सुबह एक्स-रे विभाग सूना नजर आया।-निप्र


इंजीनियर को बुलाया है

बड़ी एक्स-रे मशीन में कुछ खराबी आ गई है। छोटी पोर्टेबल मशीन से एक्स-रे हो रहे है। इंजीनियर को कॉल कर दिया है। जल्द ही यह मशीन सुधर जाएगी।-एनडी सराफ, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल, धार

Show comments