Festival Posters

महिला बंदीगृह प्रारंभ करने की माँग

Webdunia
मंगलवार, 17 जनवरी 2012 (23:00 IST)
सामाजिक संगठनों, अभिभाषक संघ एवं जनप्रतिनिधियों ने जिला जेल में महिला बंदीगृह पुनः प्रारंभ करने की माँग की है। जिला जेल में वर्ष 2005 के पूर्व महिला बंदीगृह था जो शासन ने किसी कारण से बंद कर दिया। महिला आरोपियों को वर्तमान में झाबुआ जेल भेजा जाता है। अभिभाषक संघ अध्यक्ष योगेंद्र वाणी ने बताया कि आलीराजपुर में न्यायालय में पेशी के बाद महिला कैदी को उसी दिन शाम 5 बजे न्यायालय से मुक्त होकर झाबुआ बंदीगृह ले जाने पर अतिरिक्त जोखिम उठाना पड़ता है। नगर की पर्यावरण सहयोग संस्था, जागरूक नागरिक/ उपभोक्ता मंच, प्रेरणा क्लब, सृजन संस्था, जिला कांग्रेस कमेटी सहित अन्य संगठनों ने भी जिला मुख्यालय पर महिला बंदी गृह पुनः प्रारंभ करने की माँग की है।

Show comments