वॉटर मैनेजमेंट में कैरियर संभावनाएं

पूजा डबास

Webdunia
ND
बढ़ते शहरीकरण और औद्योगीकरण के कारण आज समूचा विश्व पानी की किल्लत से जूझ रहा है। ऐसे में लोगों में जल संचयन की जागरूकता फैलाकर उन्हें जल की आवश्यकता बताना समय की मांग है। जिसके चलते जल संचयन, सरंक्षण जैसे कोर्स की मांग खूब बढ़ गई है। निश्चित तौर पर इनमें भी अब पेशेवरों की मांग है ।

इसी के मद्देनजर सरकारी और गैर सरकारी संगठनों ने कुछ ऐसे कोर्सों की शुरुआत की है जो जल आपूर्ति से लेकर जल संचयन आदि विषयों की पूर्ण जानकारी देते हैं, साथ ही यह भी बताते हैं कि किस तरह से आप पानी की किल्लत से बच सकते हैं।

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, दिल्ली में जल संचयन एवं प्रबंधन का कोर्स शुरू किया गया है। इस कोर्स के अंतर्गत पानी का प्रबंधन कैसे किया जाए,पानी का संरक्षण कैसे किया जाए जैसे विषयों के बारे में व्यावहारिक जानकारी दी जाती है।

कोर्स
जल संचयन एवं प्रबंधन नामक यह कोर्स 6 महीने की अवधि का है। इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को जल को किस तरह से संरक्षित किया जाता है, बरसात के पानी को किस तरह से मापा जाता है, वॉटर टेबल का क्या महत्व है और उसे किस तरह से रिचार्च किया जाए यह सब सिखाया जाता है। डेस्क वर्क के बाद फील्ड की भी जानकारी छात्रों को इसमें दी जाती है।

विशेषज्ञों की राय
इस कोर्स के समन्वयक संजय पाण्डेय कहते हैं कि निश्चित तौर पर इस कोर्स की आने वाले समय में खूब मांग होने वाली है। इस कोर्स के बलबूते छात्र बहुत सी विधाओं में अपने हाथ आजमा सकते हैं। इस कोर्स के अंतर्गत हम छात्रों को नई-नई तकनीक से रूबरू कराते हैं कि आखिर किस तरह से वह जल को माप सकते हैं आदि। निश्चित तौर पर इस विधा में प्रशिक्षित लोगों की मांग होती है।

योग्यता
ND
इस कोर्स की खासितय है कि इसमें दाखिला लेने की न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है। वहीं यदि आपने इग्नू से बैचलर प्रीपेट्री प्रोग्राम (बीपीपी) किया हुआ है तो आप सीधे इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। 6 महीने के लिए इस कोर्स की फीस 1600 रुपए है जिसके अंतर्गत आपको स्टडी मेटेरियल भी मिलता है।

संभावनाएं
इस कोर्स को कर आप बड़े-बड़े उद्योगों में रोजगार पा सकते हैं। आजकल हाउसिंग काम्प्लेक्स से लेकर उद्योगों आदि में कुछ पेशेवर लोगों की जरूरत होती है जो वॉटर हारवेस्टिंग से लेकर जल संचयन आदि की तकनीकों को जानते हों।

यहां से करें कोर्स
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, दिल्ली
संपर्क करें - 01129535924-32

Show comments

जरूर पढ़ें

big disasters of uttarakhand : उत्तराखंड की 5 बड़ी प्राकृतिक आपदाएं, जिनमें गई हजारों लोगों की जान

Uttarakhand Cloudburst : उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, हर्षिल आर्मी कैंप तबाह, कई जवानों के लापता होने की आशंका

YouTube का बड़ा ऐलान : अब इन वीडियो पर नहीं मिलेगा पैसा, कहीं आपका चैनल भी तो लिस्ट में नहीं?

Maharashtra: 20 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे मिलकर लड़ेंगे स्थानीय निकाय चुनाव

dharali : 10 तस्वीरों में देखिए कुदरत का कहर, चंद सेकंड्‍स में मलबे में दबा खूबसूरत धराली

सभी देखें

नवीनतम

इन नौकरियों को अगले 100 साल भी नहीं है AI से खतरा, बिल गेट्स का दावा

DU की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, 71 हजार से ज्‍यादा स्नातकों को होगा आवंटन

Gold-Silver Price : सोना फिर टूटा, चांदी में भी बड़ी गिरावट, जानिए क्‍या हैं भाव...

समझिए भारत के किस राज्य में महिलाओं के लिए कितना है आरक्षण, समझिए हॉरिजॉन्टल-वर्टिकल रिजर्वेशन

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और गूगल के वर्तमान संदर्भ में गुरु की प्रासंगिकता