आज के दौर में संस्कृत

- गायत्री शर्मा

Webdunia
ND
अनेक भारतीय भाषाओं की जननी कही जाने वाली संस्कृत कई भारतीय धर्मग्रंथों की भाषा भी है। जिस भाषा ने भारत में अपना बचपन बिताया वह अब अपना यौवन विदेशों में बिता रही है। भारतीयों की बेरूखी की शिकार देववाणी संस्कृत को विदेशों में भरपूर दुलार व सम्मान मिल रहा है।

हमारी संस्कृति में गहरी रुचि लेने वाले विदेशियों में संस्कृत के प्रति बढ़ते आकर्षण को देखते हुए धीरे-धीरे वहाँ के स्कूली पाठ्‌यक्रम में भी इस भाषा को शामिल किया जा रहा है। भारतीय संस्कृति की पहचान कही जाने वाली संस्कृत भाषा की भारत में दयनीय स्थिति के कारणों पर युवाओं से चर्चा करने के लिए हमने रुख किया डीएवीवी परिसर की ओर। वहाँ हमारी मुलाकात हुई स्कूल ऑफ लॉ के युवाओं के एक समूह से, जो दोपहर के वक्त सर्दी की गुनगुनी धूप का लुत्फ उठाते हुए एक- दूसरे से बातें कर रहे थे।

हमारी चर्चा का आरंभ हुआ आज के दौर में संस्कृत के औचित्य को लेकर।
यदि आज समय रहते हम नहीं जागे तो कल को हमारी आने वाली पीढियाँ हमसे यही पूछेंगी कि आखिर यह संस्कृत क्या है और इसे किसने बनाया था?
जिस पर अपना तर्क प्रस्तुत करते हुए लॉ स्टूडेंट राजेंद्र बर्मन ने कहा कि संस्कृत कालिदास, बाणभट्ट, पाणिनी और वाल्मीकि जैसे महान रचनाकारों व कवियों की भाषा है, जिन्होंने अपने साहित्य इसी भाषा में गढ़े। यदि हम भारत की प्राचीन संस्कृति के बारे में गहनता से जानना चाहते हैं तो हमें इसी भाषा को जानना और सीखना होगा। हेमंतसिंह रावत के अनुसार भारत में संस्कृत का माहौल बनाना व जागरूकता फैलाना केवल एक ही दिन या कुछ महीनों में संभव नहीं है। इसके लिए तो हमें निरंतर कुछ न कुछ प्रयास करने ही होंगे।

हेमंत की बात से सहमति जताते हुए नीलम जाट ने भी इसी बात को दोहराया और कहा कि यदि आज समय रहते हम नहीं जागे तो कल को हमारी आने वाली पीढ़ियाँ हमसे यही पूछेंगी कि आखिर यह संस्कृत क्या है और इसे किसने बनाया था?

जब तक स्कूलों में अनिवार्य तथा कॉलेज में वैकल्पिक रूप में संस्कृत को मान्यता नहीं मिलेगी तब तक युवाओं में संस्कृत सीखने की ललक पैदा नहीं होगी। ऐसा कहने वाले ओमप्रकाश डांगी के अनुसार आज हमारी उपेक्षा के कारण ही शिक्षण संस्थानों में संस्कृत केवल खानापूर्ति की भाषा बनकर रह गई है, जिसे पढ़ाने वाले शिक्षक भी गिनती के हैं। इस चर्चा को गति प्रदान करते हुए ब्रजबिहारी बघेल और मेघा पंडित ने संस्कृत की भारत में दयनीय स्थिति के जिम्मेदार राजनेताओं को बताया, जिनकी मनमानी की वजह से अब तक स्कूलों व कॉलेजों में संस्कृत की अनिवार्यता संबंधी कोई विधेयक पारित नहीं हो पाया है। बबली मंडलोई तो संस्कृत को केवल कर्मकांड की भाषा कहने की भूल करने वाले नासमझ लोगों को पढ़े-लिखे शिक्षितों की संज्ञा देती है, जो जान-बूझकर संस्कृत को नकार रहे हैं।

इस पूरी चर्चा के निष्कर्ष रूप में कहा जाए तो भारत में आज संस्कृत की स्थिति अपने ही घर में पराई बेटी-सी है, जिसे विदेशी तो सर आँखों पर बिठा रहे हैं, पर हम हैं कि उसे घोर उपेक्षा की शिकार बना रहे हैं। भारत में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए हमें अपने स्तर पर इस भाषा को अपनाना होगा। जब तक हम स्वयं संस्कृत को नहीं अपनाएँगे। तब तक इस संबंध में विधेयक या कानून के रूप में किसी चमत्कार की उम्मीद करना हमारी सबसे बड़ी मूर्खता होगी।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

जानिए कैसे मंगोल शासक अल्तान खान की वजह से शुरू हुई थी लामा परंपरा? क्या है दलाई लामा का इतिहास

Hustle Culture अब पुरानी बात! जानिए कैसे बदल रही है Work की Definition नई पीढ़ी के साथ

ग्लूटाथियोन बढ़ाने के लिए इंजेक्शन या दवाइयां खाने से बेहतर है खाएं ये फल और सब्जियां, जानें कुदरती उपाय

सावन मास में शिवजी की पूजा से पहले सुधारें अपने घर का वास्तु, जानें 5 उपाय

सिरदर्द से तुरंत राहत पाने के लिए पीएं ये 10 नैचुरल और स्ट्रेस बस्टर ड्रिंक्स

सभी देखें

नवीनतम

बारिश में जॉगिंग या रनिंग करना कितना सेफ है? जानिए फायदे, खतरे और जरूरी सावधानियां

बिस्किट और टोस्ट नहीं, चाय के साथ ये 5 टेस्टी और हेल्दी फूड्स हैं बेस्ट स्नैक

शिक्षाप्रद कहानी: तेनालीराम की चतुरता से बची राजा की जान

फिटनेस के जुनून से बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा, वर्कआउट के समय जरूरी है ये सावधानी

गुरु अध्यात्म की ज्योति हैं, गुरु हैं चारों धाम...अपने गुरु का खास अंदाज में करें सम्मान, भेजें ये विशेष शुभकामना सन्देश