खूबसूरत हिल स्टेशन दार्जीलिंग

Webdunia
ND
घने कोहरे की धुंध में अठखेलियाँ करता सूरज, छुक-छुक करती टॉय ट्रेन का रोमांचक सफर, कंचनजंघा की बर्फ से ढँकी चोटियों के खूबसूरत नजारे और चाय के बागानों से सजी धरा... ऐसे अनगिनत नयनाभिराम खूबसूरत नजारों व रोमांचक पर्यटन स्थलों से भरपूर है दार्जीलिंग।

दार्जीलिंग का नाम आते ही हमें हिमालय की ठंडी वादियों में महकती गरमा-गरम चाय की चुस्कियाँ याद आती हैं। भारत में चाय के व्यवसाय का प्रमुख केंद्र बना दार्जीलिंग अपनी अप्रतिम प्राकृतिक खूबसूरती के कारण भी जाना जाता है। अंग्रेजों के समय से पर्यटन स्थल के रूप में मशहूर दार्जीलिंग के घुमावदार पहाड़, पहाड़ी संस्कृति, कंचनजंघा की बर्फ से ढँकी खूबसूरत चोटियाँ और कल-कल बहती नदियाँ पर्यटकों को सदा से अपनी ओर आकर्षित करती रही हैं। झुलसाती गर्मी के इस मौसम में यदि आप किसी हिल स्टेशन की यात्रा का मन बना रहे हैं तो दार्जीलिंग आपके लिए बेहतर हिल स्टेशन हो सकता है, जहाँ जाकर आप अपने तन-मन को तरोताजा कर सकते हैं। यहाँ के प्रमुख पर्यटन स्थल निम्न हैं-

टॉय ट्रेन
19 वीं शताब्दी के उत्तरार्द्घ में बनी टॉय ट्रेन दार्जीलिंग हिमालयन रेल मार्ग और बेहतर इंजीनियरिंग का उत्कृष्ट नमूना है। इस ट्रेन का पूरा ट्रेक 70 किमी का है। सड़कों के बीच हौले-हौले से गुजरती हुई यह ट्रेन पहाड़ के घुमावदार मोड़ों पर पर्यटकों का रोमांचक सफर का आनंद भी देती है। इस ट्रेन का सफर पर्यटकों के लिए दार्जीलिंग की खूबसूरती व यहाँ की संस्कृति से रूबरू होने का मौका देता है। तभी तो कहा जाता है कि टॉय के सफर के बगैर दार्जीलिंग की सैर अधूरी है। अपनी खूबियों व बेजोड़ इंजीनियरिंग का नमूना होने के कारण दार्जीलिंग हिमालयन रेलमार्ग को यूनेस्को ने विश्व संपदा घोषित किया है।

बतासिया लूप
बेहतरीन इंजीनियरिंग का उदाहरण बना यह लूप पर्यटकों के सफर को रोमांचक बनाता है। दार्जीलिंग से 5 किमी की दूरी पर स्थित इस लूप पर टॉय ट्रेन एक यूनिक टर्न लेती है। इस लूप के पास स्थित बाजार में आप शॉपिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

टाइगर हिल :
टाइगर हिल पर चढ़ाई करके पर्यटक कंचनजंघा की खूबसूरत चोटियों की मोहक छटा को निहार सकते हैं।

निप्पोजन मायोजी बौद्घ मंदिर
भारत में कुल 6 शांति स्तूप हैं, जिनमें से यह एक है।

शाक्य मठ
दार्जीलिंग से 8 किमी की दूरी पर स्थित शाक्य संप्रदाय का प्रसिद्ध मठ।

धूम गोंपा
दार्जीलिंग से 8 किलोमीटर दूर स्थित धूम गोंपा में मैत्रेयी बुद्ध की मोहक प्रतिमा है।
* बंगाल नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम
* पैसेंजर रोप-वे
* चाय के बागान
* जापानी पीस पेगोडा
* मिरिक

दार्जीलिंग की दूरी
नजदीकी हवाईअड्डा बागदोगरा (सिलीगुड़ी), जो दार्जीलिंग से 90 किमी की दूरी पर स्थित है।
नजदीकी रेल जोन : जलपाईगुड़ी।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

पैसा लो और स्वीडन से जाओ, प्रवासियों को दिए जाएंगे 34000 डॉलर

Vastu Tips: घर के वास्तु का जीवन पर प्रभाव पड़ता है या नहीं?

इन टिप्स को अपनाने से आपके बच्चों के साथ हमेशा अच्छे रहेंगे रिलेशन, बहुत काम की हैं ये बातें

सोते समय क्या बालों को बांधकर रखना है सही, जानिए है बालों की सेहत के लिए राइट चॉइस

इस फल के साथ इसके बीज भी हैं सेहत के लिए वरदान, जानिए फ़ायदे और इस्तेमाल के तरीके

सभी देखें

नवीनतम

Valentine Week 2025 Celebration Ideas : भारत की ये 5 सबसे रोमांटिक जगहों पर पार्टनर संग मनाएं प्यार का त्यौहार

कौन हैं प्रज्ञानंद? विश्व चैम्पियन डी गुकेश को हराया, जानिए 19 साल के युवा खिलाड़ी की प्रेरक कहानी

बिन बालों की ब्राइड निहार सचदेव का बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक, ताने मारने वालों को ऐसे दिया करारा जवाब

अपने बच्चों को सरल और आसान भाषा में समझाएं गुड टच और बेड टच, इन टिप्स की लें मदद