चाह खूबसूरती की

- गायत्री शर्मा

Webdunia
परफेक्ट लुक की चाह आजकल युवाओं की पहली प्राथमिकता होती है। कुछ युवाओं के लिए यह उनके पेशे की माँग होती है तो कुछ के लिए अपनी पर्सनालिटी को आकर्षक बनाने का बहाना। यही कारण है कि युवाओं का रंग-रूप चाहे गोरा हो या साँवला, पर अच्छे नैन-नक्श व बेदाग त्वचा की चाह में तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट्‌स लेना अब शौक से कहीं अधिक उनकी जरूरत बन चुकी है। मेकअप की बजाय परमानेंट ब्यूटी ट्रीटमेंट्‌स से अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए अब वे हर्बल से लेकर कॉस्मेटिक सर्जरी का भी सहारा ले रहे हैं ।
ND

खूबसूरती के लिए अब पावडर, ब्लशर, काजल एवं लिपस्टिक से चेहरे की झाड़-फूँक करना ही काफी नहीं है। यह सब तो टेम्परेरी मेकअप का एक हिस्सा है, जिसका प्रभाव कुछ घंटों तक ही आपकी त्वचा पर रहता है। मेकअप से पाई खूबसूरती का भ्रम पालकर आप अपने आपको खूबसूरत नहीं मान सकते हैं। इससे पहले कि मेकअप और कॉस्मेटिक्स के अधिक प्रयोग से आपकी कुदरती सुंदरता में ग्रहण लगे। आप सम्हल जाइए और अपनाइए कुछ ऐसे ब्यूटी ट्रीटमेंट्‌स, जिससे आपकी खूबसूरती सालों तक जस की तस बरकरार रहे।

हर्बल ट्रीटमेंट
प्राकृतिक औषधि, तेल, फूल व सब्जियों द्वारा किया जाने वाला हर्बल ट्रीटमेंट वर्षों पुरानी उपचार पद्धति होने के साथ ही साइड इफेक्ट्‌स से रहित भी है। हालाँकि हर्बल ट्रीटमेंट को कराने वालों से धैर्य, समय और विश्वास तीनों की अपेक्षा की जाती है, क्योंकि इसके परिणाम बेहतर होते हैं, किंतु देरी से मिलते हैं। यही वजह है कि लंबे समय तक अपनी खूबसूरती को बरकरार बनाए रखने की चाह ने युवाओं का रुख हर्बल ट्रीटमेंट की ओर मोड़ा है।

हर्बल ब्यूटी ट्रीटमेंट
हर्बल स्पा
मड थेरेपि
स्टोनन थेरेपि
होम फेशियल
हर्बल फेस पैक
पंचकर्म
हेयर मसाज
बॉडी मसाज

पंचकर्म स्पा से लौटी रौन क
हर्बल स्पा की शौकीन तवलीन कौर की मानें तो पंचकर्म स्पा से उनकी त्वचा का रुखापन कम हुआ है और उसमें पहले से अधिक निखार आया है। प्राकृतिक औषधियों से किए जाने वाले इस स्पा से चेहरे की झुर्रियाँ कम होने के साथ ही उनकी बेजान त्वचा में रौनक व कसावट भी आई है।

घरेलू हर्बल फेस पैक
घर पर रेग्यूलर मसाज व हर्बल फेस पैक लगाने से मेरी त्वचा अब खिली-खिली व जवाँ नजर आने लगी है। ऐसा कहने वाली मधुमिता दुबे के अनुसार स्टिरॉइड वाले क्रीम के लगातार प्रयोग से उनकी त्वचा रुखी और बेजान हो गई थी। चेहरे पर बढ़ते रिंकल्स से परेशान होकर उन्होंने हर्बल ट्रीटमेंट का चयन किया। मधुमिता की मानें तो घर पर आसानी से मिलने वाली सब्जियों व फलों को मैश कर बनाए जाने वाले फेस पैक सुविधाजनक होने के साथ ही साइड इफेक्ट से रहित भी होते हैं।

एडवांस ब्यूटी ट्रीटमें ट
यह सच है कि किसी कमी के साथ हम पूरी जिंदगी नहीं काट सकते हैं और वह भी तब जब हमारे पास मेडिकल साइंस के एडवांस ब्यूटी ट्रीटमेंट के रूप में सभी ब्यूटी प्रॉब्लम्स का हल मौजूद हो। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं रिंकल्स, पिंपल्स, डार्क सर्कल्स, ल्यूकोडर्मा जैसी कॉमन ब्यूटी प्रॉब्लम्स की, जिनका इलाज आज कॉस्मेटिक व प्लास्टिक सर्जरी के एडवांस ब्यूटी ट्रीटमेंट्‌स ने संभव बनाया है। इन ट्रीटमेंट्‌स का सहारा लेकर हम अपनी त्वचा की रंगत निखारने के साथ ही अपने होंठ, गाल, नाक, कान, आई-ब्रो आदि के शेप में स्थायी रूप से मनचाहा परिवर्तन भी करा सकते हैं।

बालों ने बढाई ब्यूटी
इन दिनों अपना हेयर ट्रांसप्लांटेशन करा रहे गुरिन्दर सूद की मानें तो हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद उनकी पर्सनालिटी में एक गजब का आकर्षण आया है। पहले अपने दोस्तों से बात करते समय या किसी पार्टी में जाने पर उनके मन में अपने गंजेपन को लेकर हीन भावना आती थी और वे अपने दोस्तों से मिलने से कतराते थे, लेकिन अब हेयर ट्रांसप्लांट के बेहतर परिणाम मिलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और जिंदगी के प्रति उनके नजरिए में भी बदलाव आया है।

लेजर महँगा है, पर अच्छा है
निजी एयरलाइंस में एयर होस्टेस मिताली जैन ने सनबर्न से अपने चेहरे पर हुए पैचेस को दूर करने के लिए लेजर ट्रीटमेंट का सहारा लिया। मिताली की मानें तो पहले उनके मन में लेजर के साइड इफेक्ट को लेकर एक डर समाया था, लेकिन जब उन्होंने अपनी स्किन पर यह ट्रीटमेंट कराया तो इस ट्रीटमेंट के बेहतर परिणाम व डर्मेटोलॉजिस्ट की काउंसलिंग ने उनके डर को दूर कर दिया।

एडवांस ब्यूटी ट्रीटमें ट
बोटोक्स
मेमोप्लास्टी
आईलिड सर्जरी
बटक ऑगमेंटेशन
लिपोसक्शन सर्जरी
एबडोमिनोप्लास्टी
रिहनोप्लास्टी
हेयर ट्रांसप्लांट

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

महाशिवरात्रि पर शिव को चढ़ाएं भांग की ठंडाई का भोग, जान लें कैसे करें तैयार?

एग्जाम की तैयारी के लिए ये हैं मेजिकल टिप्स, नहीं भूलेंगे बार-बार और बना रहेगा आत्मविश्वास

पीरियड्स की डेट हो जाती है डिले तो इस देसी ड्रिंक से मिलेगी राहत

वर्कआउट के बाद भी बढ़ रहा है वजन? जानिए क्या है वजह

महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को चढ़ाएं ये विशेष भोग, जानें रेसिपी

सभी देखें

नवीनतम

किस महीने की धूप से मिलता है सबसे ज्यादा Vitamin D

फिर बढ़ रहा है स्टमक फ्लू का खतरा? जानें लक्षण और बचाव के तरीके

क्या है छावा उर्फ संभाजी महाराज से सांभर का कनेक्शन, जानिए क्या है इस नाम के पीछे की कहानी ?

शेगांव के श्री गजानन महाराज के बारे में 5 रोचक बातें

इस ग्रीन जूस से मिलेंगे एक साथ तीन फ़ायदे, वेट कम करने के साथ हेयर और स्किन के लिए भी है फायदेमंद