नालों की सफाई बेहद जरूरी त्रिमूर्ति नगर और भोज नगर के लोगों ने दिया ज्ञापन

Webdunia
मंगलवार, 7 जून 2011 (16:55 IST)
बारिश के नजदीक आते ही त्रिमूर्ति नगर और भोज नगर के बाशिंदों की चिंता बढ़ गई है। यहाँ अधिक बारिश की स्थिति में रहवासियों के घरों में अन्य कॉलोनियों का पानी घुस जाता है। कई घरों में तो 2 से 4 फुट तक पानी भर जाता है। पानी के साथ ही कई बार गंदगी भी लोगों के घरों में आ जाती है। इसलिए कॉलोनी के नालों की सफाई बेहद जरूरी है।
इस मामले में लोगों ने मंगलवार को एडीएम एवं नगर पालिका प्रशासन अशोक चौहान को ज्ञापन सौंपा। लोगों ने बताया कि कॉलोनी के नाले की समुचित रूप से सफाई की जाए। साथ ही नाले के रास्तों को ठीक किया जाए। बारिश नजदीक होने से लोगों ने इस समस्या को गंभीरता से लेकर निदान की माँग की है। रहवासियों ने बताया कि नाले में वर्ष भर गंदगी व गारा जमा रहता है जिसे समय-समय पर साफ करना जरूरी है।
यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो अधिक बारिश की स्थिति में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने एडीएम को बताया कि पूर्व में भी इस मामले में अधिकारियों से प्रतिनिधिमंडल मिल चुका है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। इस कारण चिंता बढ़ गई है।
समय पूर्व करें सुधार
पूर्व पार्षद दीपक पँवार और क्षेत्र के रहवासी वीरेंद्र जैन ने बताया कि गत वर्ष बारिश के दौरान क्षेत्र के कई घरों में पानी घुस आया था। इससे घर में रखा सामान भी खराब हो गया था। यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो इस वर्ष भी यही हालात बन सकते हैं। ज्ञापन सौंपते वक्त प्रियंक जैन, बाबूलाल मालवीय, अमित मालवीय, विनय नीमा, अजय गौराना, सुरेंद्र शर्मा, प्रदीप बलदिया आदि उपस्थित थे। एडीएम श्री चौहान ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। -निप्र
चित्र भेजा है। डीएचजेयूएन 7डी- एडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या बताते हुए रहवासी।

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या सितंबर में मोदी जी छो़ड़ने वाले हैं पद, यदि ऐसा है तो फिर कौन बनेगा नया पीएम?

Air India विमान दुर्घटना पर रिपोर्ट जारी, जानिए क्या होते हैं ईंधन स्विच और कैसे करते हैं काम

YouTube New Monetization Policy : 15 जुलाई से YouTube के नियम में बदलाव, क्या AI वीडियो पर लगेगा बैन, कैसे होगी कमाई, किन बातों का रखना होगा ध्यान

मर्डर के बाद क्‍या बताया राधिका के दोस्‍त इनामुल हक ने, हक अभी कहां है, क्‍यों आया हत्‍याकांड में उसका नाम?

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 1.18 करोड़ के 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 9 महिला नक्सली भी शामिल

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड में 127 ढोंगी बाबा गिरफ्तार, जानिए क्‍या है 'ऑपरेशन कालनेमि'

Air India विमान दुर्घटना पर रिपोर्ट जारी, जानिए क्या होते हैं ईंधन स्विच और कैसे करते हैं काम

जस्टिस वर्मा मामले में कोई समर्थन न करे विपक्ष, कपिल सिब्बल ने क्‍यों की यह अपील?

Fastag को लेकर आया NHAI का नया ऐलान, नहीं किया पालन तो हो जाएंगे Blacklist

गोकर्ण की पहाड़ियों में गुफा से मिली रूसी महिला, 2 बच्चे भी साथ, 8 साल पहले खत्म हो गया था वीजा