न्यूज रूम (22 मार्च 2012)

Webdunia
देश
दुनिया का सबसे बड़ा फ्लाईओवर
ND
पश्चिम बंगाल सरकार कोलकाता में सौ किलोमीटर का फ्लाईओवर बनाने जा रही है। यह पुल कोलकाता के गड़िया से लेकर बनगाँव तक होगा। यह दुनिया का ऐसा सबसे बड़ा फ्लाईओवर होगा, जिस पर ट्रक, कार व दुपहिया वाहन एकसाथ चलेंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए एक नामी कंपनी को नियुक्त किया है और कंपनी ने सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। यदि योजना के मुताबिक काम हुआ तो अगले तीन साल में यह पुल बनकर तैयार हो सकता है। इस पुल के बनने के बाद कोलकाता में ट्रैफिक जाम की समस्या लगभग आधी हो जाएगी।

गोवा में सस्ता हो जाएगा पेट्रोल
गोवा की राज्य सरकार पेट्रोल पर से वेट पूरी तरह खत्म कर सकती है, इससे पेट्रोल के दाम लगभग 11 रुपए कम हो जाएँगे। 21 मार्च को राज्य का बजट पेश करने के साथ ही इस बारे में घोषणा हो सकती है। मुख्यमंत्री पहले ही जीरो प्रतिशत वैट की वकालत कर चुके हैं। पेट्रोल पर गोवा में अब तक बीस फीसद वैट लगता आया है। माना जा रहा है कि इस निर्णय के बाद गोवा सरकार पर सौ करोड़ सालाना का अतिरिक्त बोझ आ सकता है।

संघ का युवाओं से जुड़ने का दावा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने दावा किया है कि उसने देशभर में अपनी शाखाएँ बढ़ाने के साथ युवाओं को भी संघ से जोड़ा है। संघ की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में चालीस हजार से ज्यादा शाखाएँ चल रही हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कारगर लोकपाल और विदेशों में जमा भारत के काले धन को वापस लाने के लिए संघ लगातार सक्रिय है। इसके अलावा देश में सीमाओं पर बढ़ते तनाव, अलगाववाद और आतंकवाद खत्म करने के प्रति सरकार की बढ़ती उदासीनता का भी उल्लेख किया गया है।

विदेश
कीर्तन बनी श्रेष्ठ युवा वैज्ञानिक
ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय मूल की कीर्तन वल्लभनेनी को इस साल के श्रेष्ठ युवा वैज्ञानिक के रूप में चुना गया है। कीर्तन एक शोध परियोजना में सहायक थी। इसका उद्देश्य आमाशय कैंसर के लिए जिम्मेदार कोशिकाओं की पहचान करना था। कीर्तन ने देश के 360 प्रतियोगियों को पछाड़कर यह अवॉर्ड जीता। निर्णायक समिति में नामचीन अंतरिक्ष वैज्ञानिक मैगी पिकाक और नोबेल पुरस्कार विजेता सर टीम हंट भी शामिल थे।

नौकरी से पहले देखेंगे प्रोफाइल
ब्रिटेन की एक कंपनी ने प्रौद्योगिकी उद्योग पर एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसके मुताबिक फेसबुक पर अपलोड की तस्वीरें और पोस्ट नौकरी खतरे में डाल सकती है। जॉब तलाशने वालों को कहा जा रहा है कि फेसबुक पर अपनी निजी जानकारी देने पर वे इंटरव्यू में अयोग्य साबित हो सकते हैं। आईटी सेक्टर में कई उम्मीदवारों का आवेदन फेसबुक प्रोफाइल देखने के बाद खारिज कर दिया गया था। लगभग 40 फीसद कंपनियाँ जॉब देने से पहले उम्मीदवार का फेसबुक प्रोफाइल भी देखती हैं।

बंद हुई 250 साल पुरानी किताब
250 साल से जानकारी का जरिया बनी रही एन्साइक्लोपीडिया ब्रिटेनिका बंद की जा रही है। इसे किताब के रूप में छापना बंद कर दिया गया है। 1950 और 60 के दशक में लोग ये महँगी किताब किस्तों में खरीदते थे। फिलहाल इसके 32 अंक बाजार और ऑनलाइन संस्करण में मौजूद हैं। दुनियाभर के वैज्ञानिक, जानकार, शिक्षक और राजनेता ब्रिटेनिका को जानकारी उपलब्ध कराते रहे हैं। कहा जा रहा है कि गूगल की वजह से इसके किताबी रूप को बंद किया जा रहा है।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

Diet Tip : कोलेस्ट्रॉल घटाने के लिए इन 5 तरीकों से खाएं अदरक, दिल की सेहत के लिए है गुणकारी

गर्भावस्था में क्यों बनी रहती है पैरों में सूजन, जानिए कारण और उपचार

नहाने के पानी में मिला लें ये सफेद चीज, खिल उठेगी स्किन और भी हैं कई फायदे

रोज की बाल झड़ने की समस्या से हैं परेशान? हफ्ते में सिर्फ 1 बार लगाएं ये आयुर्वेदिक हेयर मास्क और पाएं राहत

Sleeping Tips : सोने से पहले इन तरीकों से करें मेडिटेशन, मिनटों में दूर होगी नींद न आने की समस्या

सभी देखें

नवीनतम

बसन्त पंचमी पर बेटी का हुआ है जन्म तो दीजिए उसे मां सरस्वती के नामों से प्रेरित ये सुंदर नाम

बजट 2025 में हुआ मखाने जिक्र, जानिए क्यों कहलाता है सुपर food

कभी घरों में बर्तन मांजती थीं दुलारी देवी जिनकी बनाई साड़ी पहनकर निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानिए उनकी प्रेरक कहानी

बजट में बिहार में मखाना बोर्ड गठन का जिक्र, जानिए कैसे होता है मखाना उत्पादन और सेहत के लिए मखाने के फायदे

Harmful Effects Of Milk : दूध के साथ ये 5 Foods खाना आपकी सेहत पर डाल सकता है उलटा असर, जानें क्यों है ये गलत कॉम्बिनेशन