पातालपानी में बही मुदिता का शव मिला (वीडियो रिपोर्ट)

Webdunia
रविवार को पातालपानी में बही मुदिता का शव मंगलवार सुबह निकाला जा सका। खोह में अटका होने से मुदिता का शव ढूंढ़ने में बचाव दल को काफी मुश्किलें आईं।

आखिरकार मंगलवार सुबह पुन: की गई खोजबीन के दौरान शव बरामद हो गया। गौरतलब है कि मुदिता के पिता चंद्रशेखर राठी और इंदौर ‍निवासी रिश्तेदार छवि के शव पहले ही मिल गए थे।


Show comments